लालू का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- मीडिया को ‘भाट-चारण’ परंपरा में ले जा रही है सरकार

पटना : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जमकर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सच को सामने लाने पर अब मीडिया को मोदी सरकार निशाना बना रही है. लालू ने लिखा है कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 2:24 PM

पटना : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जमकर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सच को सामने लाने पर अब मीडिया को मोदी सरकार निशाना बना रही है. लालू ने लिखा है कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है, जो विरोध करे उन्हें एजेंसी के माध्यम से दबा दो. लालू ने लोगों से अपील की है कि एकजुट होकर साथ आएं और मुल्क को बचाएं.

लालू ने आगे ट्वीट किया है कि सच को दबाने और असहमति की हर आवाज को कुचलने की हर कोशिश को बेनकाब करने में सदैव साथ थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय के यहां सीबीआई के छापे की आलोचना की है.

लालू ने लिखा है कि जो नेता, पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाएगा, सरकारी भोंपू नहीं बनेगा, उस पर यह केस, मुकदमें और छापे डलवाएंगे. यह आपातकाल है. इससे पूर्व भी लालू ट्वीट कर कई बार केंद्र सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. लालू ने मोदी सरकार के दिन पूरे होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें-
बिहार : चारा घोटाला मामले में लालू की पटना CBI कोर्ट में पेशी

Next Article

Exit mobile version