बिहार : इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 3 से 13 जुलाई तक, 8 जून से कर पायेंगे ऑनलाइन आवेदन

पटना : बिहार में इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा तीन से 13 जुलाई तक ली जायेगी. इसके लिए आठ से 14 जून तक आॅनलाइन फॉर्म जमा होगा. बिहार बोर्ड के अनुसार जो परीक्षार्थी अधिकतम दो विषयों में फेल हुए हैं, वही यह परीक्षा दे पायेंगे. कंपार्टमेंटल परीक्षा में वे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 6:12 PM

पटना : बिहार में इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा तीन से 13 जुलाई तक ली जायेगी. इसके लिए आठ से 14 जून तक आॅनलाइन फॉर्म जमा होगा. बिहार बोर्ड के अनुसार जो परीक्षार्थी अधिकतम दो विषयों में फेल हुए हैं, वही यह परीक्षा दे पायेंगे. कंपार्टमेंटल परीक्षा में वे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन तो 2017 इंटर परीक्षा के लिए हुआ था, लेकिन परीक्षा फाॅर्म नहीं भरने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे. ऐसे विद्यार्थी सारे विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे.

मालूम हो कि इंटर परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन ढाई लाख परीक्षार्थी फाॅर्म नहीं भर पाये थे. पहली बार बिहार बोर्ड ने अंकपत्र और प्रमाणपत्र पर ‘कंपार्टमेंटल’ दर्ज नहीं करने का फैसला लिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा को स्पेशल एग्जाम के तौर पर लिया जा रहा है. ऐसे में प्रमाणपत्र पर कंपार्टमेंटल नहीं लिखा रहेगा. इसका फायदा छात्रों को बाद में नामांकन लेने में होगा.

इंटर परीक्षा की कॉपियों की स्क्रूटनी नौ जून से शुरू होगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा में कम अंक लाने वाले परीक्षार्थियों से अभी स्क्रूटनी का आॅनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन की प्रक्रिया 12 जून तक चलेगी.

बिहारबोर्ड जांच में उन छात्रों को प्राथमिकता देगी, जो प्रवेश परीक्षाओं में पास कर चुके हैं
पटना : बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड :बीएसइबी: ने आज कहा कि जो छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पास कर गए हैं, लेकिन राज्य की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं उनका कॅरियर बचाने के लिए अंकों की जांच में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

बीएसइबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने संवाददाताओं से कहा कि जो छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल या किसी अन्य परीक्षा में पास कर गए हैं, जिन विषयों के लिए वे आवेदन करेंगे उनकी जांच में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. आनंद किशोर ने कहा, शेष छात्रों के लिए भी किसी विषय में अंकों की जांच के लिए आवेदन करने के लिए जांच की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी ताकि वे उच्च स्तर पर दाखिले का कोई अवसर नहीं खो दें.” उन्होंने कहा, जांच के लिए आवेदन के शुल्क को 120 रुपये से घटाकर 70 रुपये कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version