पटना से चोरी गयी बोलेरो गोपालगंज से बरामद
फुलवारीशरीफ : पटना के बेऊर थाना के 70 फुट रोड से चोरी हुई बोलेरो को पुलिस ने गोपालगंज से बरामद कर लिया. पुलिस गाड़ी के साथ ही चोरी मामले में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर पटना ले आयी है. चोरी गयी बोलेरो में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से पटना पुलिस को गाड़ी बरामद […]
फुलवारीशरीफ : पटना के बेऊर थाना के 70 फुट रोड से चोरी हुई बोलेरो को पुलिस ने गोपालगंज से बरामद कर लिया. पुलिस गाड़ी के साथ ही चोरी मामले में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर पटना ले आयी है.
चोरी गयी बोलेरो में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से पटना पुलिस को गाड़ी बरामद करने में सफलता मिली. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बेऊर के 70 फुट रोड में निदान हॉस्पिटल के सामने इन्वर्टर गोदाम के पास खड़ी बोलेरो पिकअप वैन BR 1GF / 7448 गत चार जून को चोरी चली गयी थी. इस मामले में बेऊर थाने में राजीव नगर निवासी विशुन कुमार पंसारी, पिता कृष्णा पंसारी ने चोरी का मामला दर्ज कराया था. एसएसपी ने बताया कि वाहन मालिक ने बताया कि उनकी चोरी गयी बोलेरो पिकअप में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है. पुलिस को जीपीएस की मदद से गाड़ी बरामद करने में आसानी हो गयी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि 70 फुट रोड से चोरी गयी बोलेरो पिकअप गोपालगंज के बरौली थाना के कृष्णा नगर में है. इसके बाद पुलिस टीम ने गोपालगंज के कृष्णा नगर, बरौली से बोलेरो पिकअप को बरामद करते हुए बरौली के ही मोहम्मदपुर निर्मल टोला निवासी मनोज तिवारी, पिता नरेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मनोज को इस मामले में पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.