पीएमसीएच : साक्षात्कार के लिए पहुंचे 256 अभ्यर्थी

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खाली पड़े लैब टेक्नीशियन के पदों पर बहाली शुरू कर दी गयी है. पांच पदों पर बहाली के लिए मंगलवार को 256 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार में चयनित छात्रों की ज्वाइनिंग अगले महीने पूरी कर ली जायेंगी. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 7:27 AM
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खाली पड़े लैब टेक्नीशियन के पदों पर बहाली शुरू कर दी गयी है. पांच पदों पर बहाली के लिए मंगलवार को 256 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया.
साक्षात्कार में चयनित छात्रों की ज्वाइनिंग अगले महीने पूरी कर ली जायेंगी. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर पीएमसीएच में एएनएम, लैब टेक्नीशियन और ओटी अस्टिटेंट के अलग-अलग पदों पर बहाली की जा रही है. एएनएम व लैब टेक्नीशियन के पदों पर बहाली के लिए साक्षात्कार पूरे कर लिये गये हैं. वहीं बुधवार को ओटी असिस्टेंट के पदों पर साक्षात्कार लिये जायेंगे.
पटना : केंद्रीय परीक्षा समिति राजस्व पर्षद बिहार की ओर से संचालित विभागीय परीक्षा के लिए प्रस्तावित नये सिलेबस का बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने विरोध किया है.
मंगलवार को भासा के उपाध्यक्ष डॉ. दीपक सिंह की ओर से मुख्यमंत्री समेत आला अफसरों को ज्ञापन दिया गया, जिसमें प्रस्तावित नये सिलेबस को रद्द करने की मांग की गयी. इसमें उन्होंने कहा कि नया सिलेबस डॉक्टरों के संदर्भ में पूरी तरह से ठीक नहीं है. पहले छह घंटे की चार पेपर की परीक्षा होती थी लेकिन अब 15 घंटे के पांच पेपर कर दिया गया है. इसको देखते हुए हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version