मगध एक्सप्रेस रोज हो रही विलंब लगातार किया जा रहा रिशेड्यूल
आधी रात तक प्लेटफॉर्म पर समय बिताने को यात्री मजबूर प्रभात रंजन इस्लामपुर से पटना होते हुए दिल्ली आने-जानेवाली मगध एक्सप्रेस कभी अपने निर्धारित समय से आती-जाती थी और रेल यात्रियों की पहली पसंद होती थी. लेकिन, अब दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को यदि संपूर्णक्रांति, पूर्वा, विक्रमशिला और श्रमजीवी एक्सप्रेस में बर्थ नहीं मिलता है, […]
आधी रात तक प्लेटफॉर्म पर समय बिताने को यात्री मजबूर
प्रभात रंजन
इस्लामपुर से पटना होते हुए दिल्ली आने-जानेवाली मगध एक्सप्रेस कभी अपने निर्धारित समय से आती-जाती थी और रेल यात्रियों की पहली पसंद होती थी. लेकिन, अब दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को यदि संपूर्णक्रांति, पूर्वा, विक्रमशिला और श्रमजीवी एक्सप्रेस में बर्थ नहीं मिलता है, तब जाकर मजबूरी में मगध एक्सप्रेस में टिकट बुक कराते हैं. इसकी वजह यह है कि मगध एक्सप्रेस रोज घंटों विलंब से जंकशन पहुंचती है. स्थिति यह है कि इसे अकसर रिशेड्यूल किया जाता है. पिछले सात दिनों में यह रोज विलंब से रवाना हुई है और चार दिन रिशेड्यूल हुई. यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी.
रिशेड्यूल से यात्री परेशान : मगध एक्सप्रेस के जंकशन से रवाना होने का समय शाम 6:10 बजे निर्धारित है.यात्री तो समय पर जंकशन पहुंच जाते हैं, लेकिन ट्रेन निर्धारित समय से जंकशन नहीं पहुंचती है. यात्रियों को जंकशन पहुंचने पर रिशेड्यूल की जानकारी मिलती है. इस स्थिति में शहर के यात्री तो अपने घर लौट जाते हैं पर दूर-दराज के यात्रियों को रिश्तेदार के घर या फिर जंकशन के प्लेटफॉर्म पर ही इंतजार करना पड़ता है. बार-बार रिशेड्यूल से कई बार आधी-आधी रात तक प्लेटफॉर्म पर ही समय बिताना पड़ता है.
शिकायत के बावजूद नहीं सुधर रही चाल : परेशान यात्री रेलमंत्री से लेकर जोन के जीएम और दानापुर रेलमंडल के डीआरएम से रोजाना शिकायत भी कर रहे हैं. स्थिति यह है कि विलंब परिचालन की वजह से आधा-अधूरा मेंटेनेंस किया जाता है, जिससे गंदा शौचालय, एसी व पंखे के खराब होने की भी शिकायत मिल रही है. शिकायत के बावजूद चाल में सुधार नहीं हो रहा है और रोजाना यात्रियों की फजीहत हो रही है.
बार-बार रिशेड्यूल (दिल्ली की ओर जानेवाली)
30 मई : रात्रि 9:30 बजे, 11:30 बजे
31 मई : रात्रि 9:30 बजे
एक जून : रात्रि 9:30,11:15,12:30
दो जून : रात्रि 9:30 बजे
तीन जून : रात्रि 9:30, 11:00 बजे
चार जून : रात्रि 9:30 बजे
पांच जून : रात्रि 10:20 बजे, 11:00 बजे, 12:15 बजे
कब-कब कितनी विलंब (दिल्ली से आनेवाली )
30 मई : 5:30 घंटे विलंब
31 मई : 2:15 घंटे विलंब
एक जून : 2:20 घंटे विलंब
दो जून : 3:00 घंटे विलंब
तीन जून : 2:30 घंटे विलंब
चार जून : 2:45 घंटे विलंब
पांच जून : 5:50 घंटे विलंब