सरकार की शह के बिना कोई गड़बड़ी संभव नहीं

भाजपा नेता ने सरकार पर जड़े आरोप पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि इंटर की रिजल्ट में बिना सरकारी शह के इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इंटर की परीक्षा में आठ लाख बच्चों के फेल होने के लिए राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 7:35 AM
भाजपा नेता ने सरकार पर जड़े आरोप
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि इंटर की रिजल्ट में बिना सरकारी शह के इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इंटर की परीक्षा में आठ लाख बच्चों के फेल होने के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है.
रंजन के कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति के उदासीन है. सरकीर के इस रवैये का खामियाजा यहां के लाखो छात्रों को भोगना पर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल तथा कॉलेज में ज्यादातर मध्यम तथा कम आय वाले परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं. राज्य सरकार की वजह से इन सभी का भविष्य अधर में लटक गया है. अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने को अब पूरक परीक्षा का राग अलाप रही है.
पटना : हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा है कि इंटर परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी के लिए सरकार जिम्मेवार है. इसकी नैतिक जबावदेही लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन होना चाहिए ताकि मेधा का हनन न हो. परीक्षा में गड़बड़ी और हेराफेरी की जांच उच्च स्तरीय स्तर पर उच्च न्यायालय के कार्यरत जज से कराई जाये ताकि बिहार के बच्चों को न्याय मिल सके. इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री, महेन्द्र मालाकार, जयशंकर शर्मा, विजय यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version