सिपाही बहाली की शुरू होगी नयी प्रक्रिया

पटना : राज्य सरकार पुलिस बहाली की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए बिहार पुलिस बहाली नियमावली, 2011 में महत्वपूर्ण बदलाव किया जा रहा है. इससे संबंधित प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. जल्द ही इस पर अंतिम प्रारूप तैयार करके गृह विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 7:38 AM
पटना : राज्य सरकार पुलिस बहाली की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए बिहार पुलिस बहाली नियमावली, 2011 में महत्वपूर्ण बदलाव किया जा रहा है. इससे संबंधित प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. जल्द ही इस पर अंतिम प्रारूप तैयार करके गृह विभाग के स्तर पर सहमति बनने जा रही है. इसके बाद इसे कैबिनेट से पास कराने की संभावना है. यह प्रस्ताव मुख्य रूप से सिपाही बहाली से ही जुड़ा हुआ है. सिपाही के 2300, एएसआइ के 175 व एसआइ के 1700 पदों पर बहाली होगी. नये प्रस्ताव के अंतर्गत बहाली के लिए तैयार कुल अंकों के आधार पर तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट में फिजिकल के अंकों को ज्यादा तवज्जो दी जायेगी.
अब फिजिकल में प्राप्त होने वाले नंबर को ही बहाली का मुख्य आधार बनाया जायेगा. लिखित परीक्षा सिर्फ 20 अंकों की होगी, जिसमें सिर्फ पास होना ही अनिवार्य होगा. बहाली में इसके अंक को बहुत तवज्जो नहीं होगा. फिजिकल के लिए अंकों को ही प्रमुखता दी जायेगी.
इसके आधार पर ही अंतिम बहाली की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इससे पहले फिजिकल के स्थान पर लिखित परीक्षा के अंकों को ही बहाली का आधार माना जाता था. इस बार से लिखित परीक्षा में पास होना अनिवार्य तो होगा, लेकिन फिजिकल के अंकों को ही बहाली का आधार माना जायेगा. फिलहाल यह नया बदलाव सिर्फ सिपाही रैंक में ही किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version