जनता मोदी की बातों को नोटिस नहीं लेती : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राज्य की जनता सीएम नीतीश कुमार की बातों को सुनने के लिए उमड़ पड़ती है. जबकि, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बातों का नोटिस तक नहीं लेती. उन्होंने कहा कि जब सीएम बोलते हैं तो लोग उसे ध्यान से सुनते हैं और समझते हैं. […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राज्य की जनता सीएम नीतीश कुमार की बातों को सुनने के लिए उमड़ पड़ती है. जबकि, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बातों का नोटिस तक नहीं लेती. उन्होंने कहा कि जब सीएम बोलते हैं तो लोग उसे ध्यान से सुनते हैं और समझते हैं.
क्योंकि बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार बोल रहे हैं तो वो बात गंभीर ही होगी. इसलिए उन्हें पांच बार सीएम बनाया और आगे के लिए भी यहां की जनता तैयार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुशील मोदी के लिए नहीं बोलते हैं.
सिंह ने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बिहार के किसी नेता पर विश्वास नहीं करता है. खासकर सुशील मोदी की छवि तो केंद्रीय नेताओं के सामने काफी खराब है. क्योंकि ये निगेटिव बातों लेकर ही भाजपा के केंद्रीय नेताओं के पास जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुशील मोदी को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार में भी नहीं लगाया है.