नगर निकाय चुनाव : आज आठ निकायों में पड़ेंगे वोट
चुनाव : गड़बड़ी करनेवाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, लिये जायेंगे हिरासत में सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की होगी तैनाती, क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित पटना :आज पटना के आठ नगर निकायों में वोट पड़ेंगे. नगर परिषद बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, दानापुर निजामत, खगौल, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी और नगर पंचायत मनेर के वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के […]
चुनाव : गड़बड़ी करनेवाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, लिये जायेंगे हिरासत में
सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की होगी तैनाती, क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित
पटना :आज पटना के आठ नगर निकायों में वोट पड़ेंगे. नगर परिषद बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, दानापुर निजामत, खगौल, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी और नगर पंचायत मनेर के वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और पांच बजे तक संपन्न होगा. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान को प्रभावित करने का प्रयास करनेवाले असामाजिक तत्वों को तत्काल हिरासत में लिया जायेगा. 222 वार्डों में कुल 1254 अभ्यर्थी चुनाव के मैदान में हैं. इनमें 573 पुरुष और 681 महिलाएं हैं. नगर पर्षद फुलवारी के वार्ड संख्या 08, 15 व 17, नगर पर्षद खगौल के वार्ड संख्या 02, 03, 04 आैर 12 तथा नगर पर्षद बख्तियारपुर के वार्ड संख्या 02 एवं 19 में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.
333 बूथ हैं अतिसंवेदनशील
42 चलंत मतदान केंद्र हैं. 333 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील व 118 को संवेदनशील घोषित किया गया है. मतदाताओं की संख्या 4,34,350 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,28,954 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 2,05,396 है.मतदान के क्रम में इवीएम बदलने की आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है.
149 गश्ती और इवीएम दलों का किया गया है गठन
मतदान केंद्रों के लिए 149 गश्ती सह इवीएम संग्रह दलों का गठन किया गया है. दंडाधिकारियों द्वारा मंगलवार की शाम को इवीएम प्राप्त किया गया. इसके अतिरिक्त कुल 08 सुपर जोन, 20 जोन एवं 60 सेक्टरों में विभक्त करते हुए दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. फुलवारीशरीफ के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि फुलवारी के सभी 59 मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती रहेगी. आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट, तीन जोनल मजिस्ट्रेट और एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.
मतदान के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जायेंगी इवीएम
मतदान के बाद पोल्ड इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए सशस्त्र पुलिस बलों की सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम का निर्माण किया गया है. मतदान के दिन चुनाव से संबंधित शिकायत एवं सुझाव प्रेक्षक के मोबाइल नंबर पर भी दिया जा सकता है.
दिक्कत हो तो इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
प्रेक्षक का नाम नगर निकाय मोबाइल नंबर
राम इकबाल शाह नगर पर्षद फुलवारी 9430965953
अनिल कुमार नगर पर्षद दानापुर निजामत 8986915905
मुरलीधर प्रसाद नगर पर्षद खगौल 8986915087
देवकृष्ण कुमार नगर पर्षद बाढ़ 8986915070
रामबली नगर पर्षद मोकामा 8986915894
अरुण कुमार सिंह नगर पर्षद मसौढ़ी 9431083545
ब्रजकिशोर प्रसाद नगर पर्षद बख्तियारपुर 9470001280
चंद्रभानू तिवारी नगर पंचायत मनेर 9470001300
जिला नियंत्रण कक्ष लगातार काम करेगा
जिला नियंत्रण कक्ष में चार टेलीफोन लगातार कार्यरत रहेंगे. मतदान के संबंध में कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर नियंत्रण कक्ष को सूचना उपलब्ध करा सकता है.
0612–2219920
0612–2219932
0612–2219968
0612–2219947
फुलवारी शरीफ नियंत्रण कक्ष : 0612-2555545
गड़बड़ी करनेवालों को किया जायेगा गिरफ्तार
जिले के सभी आठ नगर निकायों में चुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता वोट दे सकेंगे. हर बूथ पर पानी और शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मतदान में गड़बड़ी करनेवालों को तुरंत गिरफ्तार किया जायेगा. प्रशासन हमेशा मुस्तैद रहेगा.
अजय कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी