मीसा भारती के पति भी आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं हुए, फिर से समन जारी

नयीदिल्ली : आयकर विभाग ने राजद की सांसद मीसा भारती के पति शैलेश कुमार पर विभाग के समन का पालन नहीं करने के लिए दस हजार रुपये का जुर्माना किया है. आयकर विभाग दंपति के खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये के कथित जमीन सौदे और आयकर चोरी की जांच कर रहा है. शैलेश कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 10:14 PM

नयीदिल्ली : आयकर विभाग ने राजद की सांसद मीसा भारती के पति शैलेश कुमार पर विभाग के समन का पालन नहीं करने के लिए दस हजार रुपये का जुर्माना किया है. आयकर विभाग दंपति के खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये के कथित जमीन सौदे और आयकर चोरी की जांच कर रहा है. शैलेश कुमार को फिर से समन जारी किया गया है. वह मामले के जांच अधिकारी :आइओ: के समक्ष पेश होने वाले थे लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वह पेश नहीं हुए.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी भारती भी इसी मामले में कल आईओ के समक्ष पेश नहीं हुई थी. अधिकारियों ने कहा कि आइओ ने इसी तरह का जुर्माना भारती पर भी लगाया था. शैलेश कुमार को अब 13 जून को पेश होने के लिए कहा गया है. इससे एक दिन पहले मीसा को विभाग के समक्ष पेश होना है. यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पेश नहीं होने के लिएशैलेश कुमार ने विभाग को कोई कारण बताया या नहीं. विभाग मामले में जांच को आगे ले जाने के लिए दंपति से पूछताछ करना चाहता है.

मीसा भारती पर आयकर विभाग ने लगाया 10 हजार रुपये का जुर्माना, नया समन जारी

Next Article

Exit mobile version