पांचों जालसाजों को लिया गया दो दिनों के रिमांड पर

हाइकोर्ट में नौकरी दिलाने का मामला पटना : पटना हाइकोर्ट व अन्य संस्थानों में नौकरी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठनेवाले गिरोह के पांचों सदस्यों सौरव कुमार, गौतम, मो मुजाहिद, नीतेश कुमार व राहुल कुमार को कोतवाली पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया है. यह गिरोह फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 7:23 AM
हाइकोर्ट में नौकरी दिलाने का मामला
पटना : पटना हाइकोर्ट व अन्य संस्थानों में नौकरी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठनेवाले गिरोह के पांचों सदस्यों सौरव कुमार, गौतम, मो मुजाहिद, नीतेश कुमार व राहुल कुमार को कोतवाली पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया है. यह गिरोह फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से लाखों ऐंठ लेता था. इस गिरोह के तार पटना के साथ ही कई अन्य जिलों से भी जुड़े हुए हैं.
इन लोगों के पास से कई ऐसे दस्तावेज बरामद किये गये हैं, जिनके सत्यापन और गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए इन पांचाें को रिमांड पर लिया गया है. पुलिस इस बात की जांच करने में लगी है कि कोई सरकारी अधिकारी तो इनसे नहीं मिला हुआ था, जिसकी मदद से ये लोग फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी का दावा कर पैसे ऐंठ रहे थे. इसके साथ ही ये लोग उन संस्थानों में भी उम्मीदवारों को ले जा कर उन्हें विश्वास दिलाते थे कि उनका काम हो जायेगा और विश्वास में आने के बाद उम्मीदवार पैसे दे देते थे.
विदित हो कि इस गिरोह को पटना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को पकड़ा था और शनिवार को जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की जानकारी के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था. अदालत ने दो दिनों के रिमांड पर लेने की इजाजत दे दी और फिर पटना पुलिस की टीम बेऊर जेल से लेकर पांचों को कोतवाली थाना ले आयी. जहां उन सभी से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version