स्क्रूटनी में हरी स्याही वाली कलम का इस्तेमाल
पटना : स्क्रूटनी में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, शिक्षक स्क्रूटनी के दौरान कोई लापरवाही न करें, इसके लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शिक्षकों को स्क्रूटनी के दौरान हरे रंग के इंक का इस्तेमाल करने को कहा है. इससे जिन उत्तर पुस्तिका की जांच हो जायेगी, उन्हें चिह्नित किया जा सकेगा. […]
पटना : स्क्रूटनी में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, शिक्षक स्क्रूटनी के दौरान कोई लापरवाही न करें, इसके लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शिक्षकों को स्क्रूटनी के दौरान हरे रंग के इंक का इस्तेमाल करने को कहा है. इससे जिन उत्तर पुस्तिका की जांच हो जायेगी, उन्हें चिह्नित किया जा सकेगा. इसके अलावा अगर स्क्रूटनी में किसी छात्र के अंक में बढ़ोतरी नहीं होती है और छात्र स्क्रूटनी पर प्रश्न चिह्न लगाता है, तो बोर्ड प्रमाण के तौर पर छात्रों को उसकी कॉपी दिखा सकता है. ये निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिये गये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के अलावा तमाम जिलों के जिलाधिकारी, डीइओ और डीपीओ मौजूद थे.