सेंट्रल रोड फंड से नौ सड़कों का होगा निर्माण
पटना : सेंट्रल रोड फंड (केंद्रीय सड़क निधि) से राज्य की नौ सड़कों व एक फ्लाइओवर का निर्माण होगा. केंद्र ने सेंट्रल रोड फंड से निर्माण के लिए दस प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है. इसके लिए 667 करोड़ मंजूर हुआ है. राज्य सरकार को सड़कों के निर्माण काम दो साल में पूरा करना है. सड़कों का […]
पटना : सेंट्रल रोड फंड (केंद्रीय सड़क निधि) से राज्य की नौ सड़कों व एक फ्लाइओवर का निर्माण होगा. केंद्र ने सेंट्रल रोड फंड से निर्माण के लिए दस प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है. इसके लिए 667 करोड़ मंजूर हुआ है. राज्य सरकार को सड़कों के निर्माण काम दो साल में पूरा करना है. सड़कों का विकास होने पर नौ जिले किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, गोपालगंज, पटना, गया, छपरा व मधुबनी के लोगों को आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण सड़क पटना जिले में सगुना मोड़ दानापुर से खगौल तक है. इसे छह लेन बनाया जायेगा. इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पहले भी केंद्र को लिखा गया था.
जानकारों के अनुसार सेंट्रल रोड फंड में राशि बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार की ओर से केंद्र पर दबाव बनाया गया था. राज्य सरकार ने सेंट्रल रोड फंड से एक हजार करोड़ राशि देने की मांग की थी.
667 करोड़ मंजूर : केंद्र ने दस प्रोजेक्ट के लिए 667 करोड़ मंजूर किया है. सूत्र ने बताया कि केंद्र के पास राज्य सरकार की सेंट्रल रोड फंड की राशि 205 करोड़ जमा है. राज्य सरकार जब चाहे उसे ले सकती है. सेंट्रल रोड फंड के लिए स्वीकृत राशि से राज्य सरकार को दो साल सड़कों का निर्माण काम पूरा करना है.
दस प्रोजेक्टों को मिली स्वीकृति
केंद्र ने सेंट्रल रोड फंड से राज्य की नौ सड़कों व एक फ्लाइओवर के निर्माण के लिए राशि मंजूर की है.इसमें स्टेट हाइवे व जिला सड़कें शामिल है. साथ ही छपरा जिले में गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच फ्लाइओवर का निर्माण होना है. किशनगंज में भोथा थाना से पोठिया व बगलबाड़ी से बरबट्टा, पूर्णिया में पूर्णिया-श्रीनगर, सुपौल में निर्मली-मधेपुरा, गोपालगंज व सीवान जिला मिला कर भैरवा-कुचायकोट, पटना में दानापुर-खगौल, गया में बकरापुर-मुंडेश्वरी स्थान व मधुबनी में मधेपुर-अंधराठाड़ी सड़क शामिल है. इन सड़कों का चौड़ीकरण के साथ उसे मजबूत बनाया जायेगा.