पटना नगर निगम से 16% अधिक वोट
आठ नगर िनकायों में 62% हुआ मतदान पटना : पटना जिले के आठ नगर निकायों में बुधवार को भारी बारिश के बावजूद 62% मतदान हुआ, जो चार जून को पटना नगर निगम क्षेत्र में हुए मतदान से 16% अधिक है. इन निकायों में 222 वार्डों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. नौ बजे तक […]
आठ नगर िनकायों में 62% हुआ मतदान
पटना : पटना जिले के आठ नगर निकायों में बुधवार को भारी बारिश के बावजूद 62% मतदान हुआ, जो चार जून को पटना नगर निगम क्षेत्र में हुए मतदान से 16% अधिक है. इन निकायों में 222 वार्डों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. नौ बजे तक 20% और दोपहर एक बजे तक 43% वोट पड़े. दोपहर के बाद 20% और मतदाता बूथों पर पहुंचे और इस तरह कुल 62% वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. मसौढ़ी में सबसे ज्यादा 72% और खगौल में सबसे कम 52% वोट पड़े. इस दौरान 44 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया गया और 107 वाहन जब्त किये गये. मालूम हो कि 2012 में भी 62% वोट पड़े थे. उस समय बख्तियारपुर में सबसे अधिक 71.5% मतदान हुआ था.
कई बूथों पर इवीएम खराब
मतदान शुरू होने से पहले ही कई जगहों पर इवीएम खराब होने के मामले सामने आये. माेकामा, बाढ़, बख्तियारपुर के साथ ही दानापुर, खगौल और मनेर में भी समस्याएं आयीं. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिन बूथों पर ऐसी स्थिति आयी, जिसे जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया. सभी पाेल्ड इवीएम को संबंधित अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में देर रात तक जमा किया गया. फुलवारीशरीफ की इवीएम पटना के एएन कॉलेज में रखी गयी हैं.
बारिश कम नहीं कर सकी वोटरों का उत्साह
निकाय 2012 2017 +/-
मसौढ़ी 66 72 +06
बख्तियारपुर 71.5 67 -4.5
मोकामा 58 65 +07
बाढ़ 65 65 00
मनेर 63 62 -01
दानापुर 60 58 -02
फुलवारी 58 57 -01
खगौल 54 52 -02