झमाझम बारिश से गिरा तापमान, गरमी से राहत
पटना : पटना में बुधवार को प्री मॉनसून बारिश से मौसम खुशगवार हो गया. सुबह दो घंटे लगातार व शाम तक कई बार रुक-रुक कर बारिश हुई. कुल 50.6 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी. इसके कारण अधिकतम तापमान में 6.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी, जिससे गरमी व ऊमस से राहत मिली. मौसम विज्ञान […]
पटना : पटना में बुधवार को प्री मॉनसून बारिश से मौसम खुशगवार हो गया. सुबह दो घंटे लगातार व शाम तक कई बार रुक-रुक कर बारिश हुई. कुल 50.6 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी. इसके कारण अधिकतम तापमान में 6.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी, जिससे गरमी व ऊमस से राहत मिली.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी भाग में लगभग सभी इलाकों में बारिश हुई. वहीं, उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में भी इसका असर रहा. गया में 24.8 एमएम बारिश रेकार्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक आनंद शंकर ने बताया कि अभी प्री मॉनसून का सिस्टम पूरे राज्य में बना हुआ है, जो तीन से चार दिनों तक रहेगा, हालांकि इसका असर क्रमश: कम होता जायेगा और रविवार से एक बार फिर से मौसम साफ रहने की संभावना है. सोमवार से फिर नया सिस्टम डेवलप होने की संभावना है. इसके बाद ही राज्य में माॅनसून के आने की तिथि की घोषणा की जायेगी.
एक सप्ताह में पहुंचेगा मॉनसून
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी मॉनसून उत्तरी कर्नाटक में सक्रिय है और उसे बिहार पहुंचने में अभी एक सप्ताह तक का समय लग सकता है. केंद्र के उपनिदेशक के अनुसार राज्य में मॉनसून पश्चिम बंगाल होकर कटिहार व किशनगंज या सीमांचल के अन्य क्षेत्र के रास्ते पहुंचता है.