Loading election data...

”विशेष पूजा” करने को समर्थकों संग वृंदावन गये लालू के पुत्र तेजप्रताप

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रतापयादव एक खास पूजा के लिएआज वृंदावन रवाना हो गये हैं. एक स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की दोपहर तेजप्रतापयादव अपनी सरकारी सफारी कार और एसी बस के साथ कई गाड़ियों के काफिले समेत इस यात्रा पर रवाना हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 6:19 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रतापयादव एक खास पूजा के लिएआज वृंदावन रवाना हो गये हैं. एक स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की दोपहर तेजप्रतापयादव अपनी सरकारी सफारी कार और एसी बस के साथ कई गाड़ियों के काफिले समेत इस यात्रा पर रवाना हुए. पूजा के लिए यात्रापर निकले तेजप्रताप अपने बॉडीगार्ड्स और कुछ समर्थकों के साथ दिखे.

रिपोट्स के मुताबिक तेजप्रताप एक खास पूजा के लिए वृंदावन जा रहे हैं और 11 जून को अपनी पूजा खत्म कर वापस पटना लौटेंगे. सूत्रों केहवालेसे रिपोर्ट में बतायागयाहै कि तेजप्रतापयादव को पंडितों ने सलाह दी है कि उन्हें तीन दिन तक सुबह शाम निर्जला रह कर बांके बिहारी की पूजा करनी है. बताया जाता है कि 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन हैऔर इसी केमद्देनजर तेजप्रताप 11 जून की सुबह अनुष्ठान खत्म करपटना वापस लौट आएंगे.

किसान और जवान मर रहे क्या यही हैं अच्छे दिन : लालू

स्थानीय समाचार चैनलकेमुताबिक यात्रा के दौरान कैमूर-मोहनिया में एलपीजी टैंकर के पलटने से हुई दिक्कत के कारण तेजप्रताप को थोड़ी देर वहां रुकना पड़ा. फिर स्वास्थ्य मंत्रीकेकाफिले में शामिल गाड़ियों कोवहांसे धक्का देकर निकाला गया. गौर हो कि हाल ही मेंभाजपा नेता सुशीलकुमार मोदी ने भी आरोप लगाया था कि तेजप्रताप उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए अपने आवास पर दुष्ट मारक पूजा करवा रहे हैं.

मीसा भारती के पति भी आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं हुए, फिर से समन जारी

Next Article

Exit mobile version