सीएम करेंगे दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड व आरा-छपरा पुल का उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जून को दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड व आरा-छपरा नव निर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे. संवाद कक्ष से रिमोट से उद्घाटन की प्रक्रिया होगी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड व आरा-छपरा पुल का उद्घाटन होगा. संवाद कक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 6:52 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जून को दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड व आरा-छपरा नव निर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे. संवाद कक्ष से रिमोट से उद्घाटन की प्रक्रिया होगी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड व आरा-छपरा पुल का उद्घाटन होगा. संवाद कक्ष से उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दीघा-सोनपुर पुल होते हुए सोनपुर जायेंगे. जानकारों के अनुसार पुल के उत्तर साइड में लोगों से मिलेंगे. इसके बाद वे सोनपुर होते हुए छपरा जायेंगे. वहां शाम में लगभग चार बजे जनसभा को संबोधित करनेवाले हैं.
11 जून को उद्घाटन को लेकर दीघा-सोनपुर पुल के एप्रोच रोड को फिनिश किया जा रहा है. आरा-छपरा पुल में अभी केवल एक लेन से छोटे वाहनों का परिचालन शुरू होगा. अभी पुल की बायीं लेन को तैयार किया गया है. दोनों पुलों के चालू होने से गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा. इससे गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम में सहूलियत मिलेगी. निर्धारित समय में काम पूरा हो जाये इसे लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव खुद मॉनीटरिंग करते रहे.

Next Article

Exit mobile version