मनेर में बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

जम कर रोड़ेबाजी, सात घायल मनेर. हाथीटोला गांव में गुरुवार की रात को बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों ओर से जम कर रोड़ेबाजी हुई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिये मनेर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 6:54 AM
जम कर रोड़ेबाजी, सात घायल
मनेर. हाथीटोला गांव में गुरुवार की रात को बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों ओर से जम कर रोड़ेबाजी हुई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिये मनेर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार हाथीटोला निवासी विगन साव का पुत्र रमेश साव के दरवाजे के पास खेल रहा था. इसी बीच बच्चों ने कुछ शरारत कर दी, जिससे गुस्से में रमेश ने बच्चों की पिटाई कर दी. पिटाई की बात बच्चों ने अपने घर वालों को बतायी. इसके बाद चेतावनी देने गये विगन साव व रमेश के बीच कहासुनी हो गयी.
इसके बाद दोनों ओर से लोग लाठी व डंडे से लैस होकर एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जम कर रोड़ेबाजी भी की. मारपीट के दौरान लालू साव, रमेश साव, मोना देवी, पार्वती देवी, पूनवा देवी, दहाउ साव व विगन साव घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये मनेर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने रमेश व दहाउ को पटना रेफर कर दिया. वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मनेर थाने में लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version