आयुक्त ने एनएचएआइ जीएम पर कार्रवाई का दिया नोटिस

पटना : बाइपास नाला निर्माण के दौरान लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने एनएचएआइ पटना क्षेत्र के जीएम को पत्र लिख कर एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने को कहा है. काम नहीं होने पर जीएम व एनएचएआइ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. नगर आयुक्त ने नगर विकास व आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 6:59 AM
पटना : बाइपास नाला निर्माण के दौरान लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने एनएचएआइ पटना क्षेत्र के जीएम को पत्र लिख कर एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने को कहा है.
काम नहीं होने पर जीएम व एनएचएआइ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. नगर आयुक्त ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ निरीक्षण के बाद यह निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बेऊर से मीठापुर मोड़ तक पुराने चौड़ा कच्चा नाला को भर कर एक मीटर चौड़ा व एक मीटर गहरा नाला निर्माण किया जा रहा है. इससे बारिश के समय पानी की निकासी नहीं हो सकती. नगर आयुक्त ने व्यवस्था की
सुधार को लेकर कहा कि एक सप्ताह के भीतर बेऊर से मीठापुर निर्माणाधीन नाला को तोड़ कर व पुराने कच्चे नाले को अवरोध मुक्त कर फिर से चालू किया जाये. इधर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह व बिहार राज्य जल पर्षद के एमडी कपिल शीर्षत अशोक ने गुरुवार को पानी निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने पहले योगीपुर संप, पाटलीपुत्र कॉलोनी, कुर्जी संप हाउस, गंगा टावर व गोसाईं टोला क्षेत्र के इलाकों का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version