बोरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी तक गाड़ियों की आवाजाही रहेगी बंद

पटना : मतगणना के कारण शुक्रवार की सुबह छह बजे से बाेरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी तक वाहनों की अावाजाही बंद रहेगी. बोरिंग रोड चौराहा तपस्या काॅम्प्लेक्स से पानी टंकी की तरफ कोई गाड़ी नहीं आयेगी. पानी टंकी होते हुए तपस्या कॉम्प्लेक्स की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. एएन कॉलेज में परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 7:02 AM
पटना : मतगणना के कारण शुक्रवार की सुबह छह बजे से बाेरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी तक वाहनों की अावाजाही बंद रहेगी. बोरिंग रोड चौराहा तपस्या काॅम्प्लेक्स से पानी टंकी की तरफ कोई गाड़ी नहीं आयेगी.
पानी टंकी होते हुए तपस्या कॉम्प्लेक्स की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. एएन कॉलेज में परीक्षा होगी, जिसमें 1000 से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे. इस कारण कॉलेज खुला रहेगा. कॉलेज के कर्मचारियों को वाहन ले जाने की छूट दी गयी है. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि सुबह छह बजे से ही ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी.
पाटलिपुत्र से बोरिंग रोड आना हो तो आप दीघा रोड से राजापुर पुल के रास्ते आ सकते हैं. पंत भवन से पाटलिपुत्र या फिर इनकम टैक्स से पाटलिपुत्र जाने के लिए बोरिंग कैनाल रोड होते हुए राजापुर पुल का प्रयोग करें.
एएन कॉलेज के रास्ते में जाना हो तो बोरिंग कैनाल रोड व सहदेव महतो मार्ग में गाड़ी पार्क करें. यदि पाटलिपुत्र से आ रहे हैं तो सहयोग हाॅस्पिटल के पास गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version