किसानों पर भाजपा सरकार बरसा रही है गोलियां : जदयू
राजनीति. मंदसौर में किसानों पर फायरिंग को लेकर घेरे में भाजपा पटना : जदयू ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर फायरिंग कर की गयी हत्या को सत्ता प्रायोजित बताया है. गुरुवार को जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार व प्रवक्ता अरविंद निषाद ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र […]
राजनीति. मंदसौर में किसानों पर फायरिंग को लेकर घेरे में भाजपा
पटना : जदयू ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर फायरिंग कर की गयी हत्या को सत्ता प्रायोजित बताया है. गुरुवार को जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार व प्रवक्ता अरविंद निषाद ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में किसानों के मुद्दे नहीं, बल्कि व्यापारियों का नफा-नुकसान है. मध्य प्रदेश में इतना बड़ा हादसा हो गया, लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री वहां नहीं गये. वे अपने क्षेत्र मोतिहारी में योग कर रहे हैं.
मंदसौर की घटना केंद्र की किसान विरोधी नीति है. वहां के किसान उपज का सही दाम और कर्जा माफी की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसके लिए गोली मिली. नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 फीसदी राशि जोड़कर देने की बात कही थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. पिछले तीन सालों में 50 फीसदी बढ़ोतरी की जगह मात्र पांच फीसदी बढ़ोतरी हो सकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वीकारा है कि देश में दलहन की पैदावार कम हुई है. देश में दलहन का न तो न्यूनतम मूल्य बढ़ाया गया, न ही किसानों को किसी प्रकार की विशेष सुविधा ही दी गयी. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि अब कोई भी राज्य गेहूं व धान के लिए तय किये गये समर्थन मूल्य पर कोई बोनस नहीं दे सकता है.
जो भी राज्य ऐसा बोनस देगा, वहां से एफसीआइ खरीदारी नहीं करेगा. इस वजह से बिहार सरकार जो किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है वह धान व गेहूं पर अपनी तरफ से कोई सहायता राशि नहीं दे पायी. प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया है कि बैंकों की ओर से 46.5 लाख करोड़ के कुल ऋण दिये गये हैं. केंद्र सरकार ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनायी है, जबकि तीन साल में केंद्र सरकार ने बड़े व्यावसायियों का हजारों करोड़ लोन माफ किया है.
राहुल को रोकना विपक्ष की आवाज बंद करने की साजिश
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मंदसौर में किसान आंदोलन में पुलिस फायरिंग में मृत किसान के परिजनों से मिलने पर रोक लगाने व उनकी गिरफ्तारी की आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोधी दलों की आवाज बंद करने की यह साजिश है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ हरखू झा ने कहा कि पुलिस फायरिंग में मारे गये किसानों के प्रति पार्टी संवेदना व्यक्त करती है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि प्रचार तंत्र पर आधारित भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें गरीबों व किसानों पर अत्याचार करती है. फिर लाठी व गोलियों से उनके मुंह बंद करने का प्रयास करती है.
किसान मर रहे हैं, कृषि मंत्री मोतिहारी में रामदेव से सीख रहे हैं योग : लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन और भड़की हिंसा पर कहा कि किसान वहां मर रहे हैं, इधर कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मोतिहारी में रामदेव से योग सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार वादा खिलाफी कर रही है. किसानों को धोखा दिया जा रहा है. जो लोग किसानों से मिलने जा रहे हैं उनको रोका जा रहा है. लोगों को नौकरी, अच्छे दिन का वादा किया गया. लेकिन किसानों को गोलियों से उड़ाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान की वहीं स्थिति है और यह आग और बढ़ती जायेगी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद गुरुवार को रांची रवाना होने के पहले पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से बात कर रहे थे.
उन्होंने बिहार में इंटर रिजल्ट के बाद चल रहे आंदोलन को लेकर सरकार से संयम बरतने को कहा है. उन्होंने महागठबंधन सरकार को नसीहत दी है कि प्रदर्शन करनेवाले आंदोलनकारी छात्रों पर लाठी-गोली नहीं चलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे वह विद्यार्थी हो या कोई आर्गेनाइजेशन हो. जब कोई ग्रिवांस लेकर आता है तो उस पर लाठी-गोली नहीं चलानी चाहिए. नया-नया सिपाही आया है. पैर पर मारता है. जब कोई आंदोलन करता था तो वह उसको बुलाते थे और उसकी बात सुनते थे. आखिर ये लड़के अपने राज्य के हैं. लालू प्रसाद ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि शिक्षा का बजट बढ़ता गया और गुणवत्ता घटती गयी. वह मीडिया से बात कर रहे थे.