बदला गणित : पटना नगर निगम में 64% सीटों पर आधी आबादी

कई दिग्गज हारे, कुछ आरक्षण के कारण हुए थे मैदान से बाहर, 75 पार्षदों में 48 महिला और 27 पुरुष अनिकेत त्रिवेदी पटना : इस बार का पटना नगर निगम चुनाव आधी आबादी के नाम रहा. चुनाव के बाद निगम में पुरुष पार्षदों की स्थिति अल्पसंख्यक वाली हो गयी है और निगम के पार्षद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 6:43 AM
कई दिग्गज हारे, कुछ आरक्षण के कारण हुए थे मैदान से बाहर, 75 पार्षदों में 48 महिला और 27 पुरुष
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : इस बार का पटना नगर निगम चुनाव आधी आबादी के नाम रहा. चुनाव के बाद निगम में पुरुष पार्षदों की स्थिति अल्पसंख्यक वाली हो गयी है और निगम के पार्षद की कुल सीट पर 64 फीसदी महिलाओं का कब्जा हो गया है. इस बार का चुनाव कुल 75 वार्डों के लिए किया गया था. 75 सीटों में 48 पर महिला पार्षद चुन का आयी हैं, जबकि इस बार मात्र 27 सीटों पर पुरुष पार्षदों का कब्जा रहा है. पिछली बार 2012 में जो नगर निगम चुनाव हुए थे, उस दौरान वार्डों की संख्या वर्तमान संख्या से तीन कम यानी 72 थी.
पिछली चुनाव में भी जीत कर आनेवाली महिला पार्षदों की संख्या पुरुषों से अधिक थी. वर्ष 2012 के चुनाव में कुल 39 महिला पार्षदों ने जीत दर्ज की थी. जबकि, पुरुष पार्षदों की संख्या 33 थी.
हक से अधिक सीट पर महिलाओं का कब्जा : नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण प्राप्त हैं. ये आरक्षण उनको विभिन्न वर्गों में आरक्षण के आधार पर मिलता है. उस हिसाब से इस बार महिलाओं के लिए 36 सीटों का आरक्षण था, लेकिन चुनाव में जीत का परफाॅरमेंस महिलाओं का काफी बेहतर रहा और आरक्षण के अलावा अन्य सीटों से भी कुल 12 महिलाओं ने जीत दर्ज की है. वहीं, इस बार मेयर का पद भी महिला के लिए आरक्षित है.
73% नये चेहरे आये
महिलाओं के अलावा इस बार का निगम चुनाव नये चेहरों के नाम रहा है. चुनाव के बाद अधिकांश पुराने पार्षदों को जनता ने नकार दिया है. जीत के परिणाम के आधार पर देखा जाये, तो कुल 73 फीसदी नये चेहरे निगम की राजनीति में दाखिल हो चुके हैं. यानी कुल 75 सीटों में 55 सीटों पर नये उम्मीदवार जीत कर आये हैं. इसके अलावा कई दशकों से निगम राजनीति से नाता रखनेवाले पुराने दिग्गजों को जनता ने नकार दिया है. इस बार जीत कर आनेवाले मात्र 20 पार्षद ऐसे हैं, जो पहले से पार्षद रह चुके हैं.
दिग्गजों को मिली हार
इस बार निगम की राजनीति ने कई पुराने पार्षदों को चलता कर दिया है. इन पार्षदों को वार्ड बदल कर चुनाव लड़ने का भी फायदा नहीं मिला है. इसमें सबसे पहला नाम निवर्तमान उपमेयर अमरावती देवी का है, जिन्होंने वार्ड 10 से 11 में जाकर चुनाव लड़ा. पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता 61 के बदले 68 से चुनाव लड़े थे. वहीं, महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष संजय सिन्हा ने वार्ड एक को छोड़ छह से चुनाव लड़ा था. सशक्त स्थायी समिति की सदस्य आभा लता वार्ड चार से बदले वार्ड आठ से चुनाव लड़ी थी. पूर्व मेयर संजय कुमार, गुलफिशां और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य संजीव की पत्नी को भी हार का सामना करना पड़ा.
मनेर : मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के 19 वार्डों के चुनाव परिणाम आने के बाद निवर्तमान नगर अध्यक्ष व निवर्तमान उपाध्यक्ष समेत कई निवर्तमान वार्ड पार्षदों को हार का चेहरा देखना पड़ा. मनेर नगर पंचायत की निवर्तमान नगर अध्यक्ष सुशीला देवी वार्ड सात से प्रत्याशी थीं, जिन्हें मीरा देवी ने हरा दिया, जबकि निवर्तमान उपाध्यक्ष संजय भाई को भी वार्ड 15 में मीरा देवी ने 18 वोटों से हरा दिया. वार्ड तीन में निवर्तमान वार्ड पार्षद आसमां बानो को अमृता देवी ने पराजित कर दिया. कई वार्डों में निवर्तमान पार्षदों को पराजय का सामना करना पड़ा.
वार्ड दो से पति तो तीन से पत्नी जीतीं : मनेर नगर पंचायत के चुनाव नतीजा आने के बाद कुछ लोगों को छोड़ कर ज्यादातर वार्डों में नये चेहरे हो गये. चुनाव नतीजे में खासकर चर्चा का विषय वार्ड दो से पति मनोज कुमार व वार्ड तीन से पत्नी अमृता देवी का निर्वाचन रहा.
लॉटरी से जीतीं वार्ड 18 की माधुरी देवी
वार्ड संख्या 18 के परिणाम में ललन कुमार व माधुरी देवी दोनों को 280-280 वोट मिलने के बाद रिजल्ट टाइ हो गया. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार लॉटरी के माध्यम से चुनाव का परिणाम निकाला गया, जिसमें माधुरी देवी विजयी हुईं. इधर, जीत के बाद मनेर नगर क्षेत्र में विजयी प्रत्याशियों के द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों बाइक सवार समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. उधर, वार्ड संख्या चार से विजेता रहे फरीद हुसैन खान उर्फ गुड्डू खान की जीत के खुशी में लोगों ने जुलूस निकाल कर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया.
बाढ़ : तीन दंपती हुए विजयी
बाढ़ : कई दंपती भी चुनाव मैदान में जीत का सेहरा बांधने में कामयाब हो गये. इनमें पूर्व मुख्य पार्षद शकुंतला देवी और उनके पति संजय कुमार गायमाता, पूर्व उपमुख्य पार्षद राजीव कुमार चुन्ना और उनकी पत्नी वरूणा सिंह को जीत मिली. वहीं, पहली बार मोहम्मद मोख्तार आलम और उनकी पत्नी शबाना आजमी को भी जीत मिली.
चार को छोड़ कर बाकी नये चेहरे : मतदाताओं ने इस बार निवर्तमान वार्ड पार्षदों में विनय कुमार, अनिल गुप्ता, राजीव कुमार और शकुंतला
देवी को ही दोबारा नगर सरकार में शामिल होने के लिए जनादेश दिया है. कई उम्मीदवारों को काफी संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है. सबसे अधिक मतों के अंतर से प्रीति देवी को जीत हासिल हुई है.
सुशील कुमार सिन्हा पांच मतों से जीते : वार्ड आठ की इस उम्मीदवार को अपने विपक्षी से 425 मत अधिक मिले हैं. वहीं, दूसरी तरफ कम मतों के अंतर से जीत वार्ड नंबर 22 के प्रत्याशी सुशील कुमार सिन्हा को मिला. इनकी जीत का अंतर मात्र पांच मत है.
मोकामा : मोकामा निकाय चुनाव में बदलाव की बयार चली. महज पांच निवर्तमान वार्ड पार्षद ही चुनावी दंगल में बाजी मार सके. कई निवर्तमान वार्ड पार्षदों को पराजय का सामना करना पड़ा. नप निवर्तमान अध्यक्ष रेणु देवी वार्ड संख्या 11 में 184 मतों से चुनाव हार गयीं. निवर्तमान नप अध्यक्ष की करीबी माने जानेवाली वृद्ध महिला सुकुमारी देवी ने ही उन्हें परास्त कर दिया. हालांकि, नप अध्यक्ष रेणु देवी के पति कृष्ण बल्लभ कुमार चुनाव जीत गये.
शहीद की पत्नी रिकार्ड मतों से चुनाव जीतीं : वार्ड संख्या 17 में लगातार दूसरी बार शहीद जवान सुनील की पत्नी रिकार्ड मतों से चुनाव जीतीं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निरंजन प्रसाद उर्फ पप्पू को 448 मतों से परास्त कर दिया. नप निवर्तमान उपाध्यक्ष ललिता देवी को भी 105 मतों से हार का सामना करना पड़ा. सामाजिक कार्यकर्ता सरदार दलजीत सिंह वार्ड संख्या 22 से चुनाव जीत गये, जबकि उनके भतीजे भप्पी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
समर्थकों के साथ विजयी प्रत्याशियों का जुलूस
मोकामा में विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. उन्होंने आम लोगों के बीच जाकर आभार प्रकट किया. हालांकि, प्रतिबंध को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से वार्डों में भ्रमण करते रहे. इधर, देवालयों में मत्था टेकने के लिए नवनिर्वाचित प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. प्रत्याशियों और समर्थकों ने भी वार्ड के विकास को लेकर एकजुट होकर काम करते रहने की बात कही.
फुलवारीशरीफ. 28 वार्डों में 18 पर महिलाएं
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ नगर पर्षद में इस बार महिलाओं का वर्चस्व रहा. कुल 28 में 18 वार्डों में महिला उम्मीदवारों ने अपनी जीत का डंका बजाया. वार्ड सात की प्रत्याशी मीना देवी ने भारी अंतर से, तो वार्ड नंबर 18 से मो मुन्ना कम अंतर से जीते. मीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयमणि देवी को 1007 वोटों से हराया, तो मो मुन्ना ने मो कैफ नाजिम को महज 12 वोट से हराया.
16 नये चेहरे हुए निर्वाचित: फुलवारीशरीफ से 16 नये चहरे हैं. इन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार चुनाव जीता है. पहली बार जीत हासिल करनेवालों में वार्ड तीन से मो शहबाज हुसैन उर्फ मिंहाज, वार्ड चार से रेणु चौधरी, वार्ड पांच से विमलेश देवी, वार्ड आठ से जेबा परवीन, वार्ड 11 से चंदन कुमार, वार्ड 13 से रेशमा शाहीन, वार्ड 16 से मो इदू, वार्ड 18 से मो मुन्ना, वार्ड 19 से मो नौशाद, वार्ड 20 से मदीना खातून ,वार्ड 21 से अलीमुन निशा ,वार्ड 22 से कुरूरैश खातून ,वार्ड 23 से सुल्ताना ,वार्ड 24 से आशा देवी, वार्ड 25 से नूरजहां व वार्ड 28 से संजय प्रसाद हैं.
रशीदा खातून ने लगायी हैट्रिक : फुलवारीशरीफ नप के वार्ड 26 की उम्मीदवार रशीदा खातून इस बार हैट्रिक लगाने में सफल रहीं. उधर, वार्ड एक से नौशाब हाशमी, वार्ड छह से श्वेता कुमारी, वार्ड सात से मीना कुमारी, वार्ड दस से नवल किशोर नैयर और वार्ड 27 से देवी कुमार ने पुनः जीत प्राप्त किया है.
पत्नी जीतीं, तो पति हारे, भाभी को भी देखनी पड़ी हार : नगर पर्षद फुलवारी के चुनाव परिणाम आने के बाद कहीं पत्नी जीतीं, तो पति हारे, तो भाभी का हार का सामना करना पड़ा. वार्ड 12 से उम्मीदवार बबीता देवी ने अपनी सीट बचा ली, मगर उनके पति चितरंजन पासवान वार्ड 27 से हार गये. वहीं, वार्ड तीन से मौजूदा पार्षद हीना परवीन अपने देवर मो शहबाज हुसैन से हारना पड़ा.
दानापुर : दानापुर नगर पर्षद के 40 वार्डों में मात्र 16 निर्वतमान पार्षद ही चुने गये हैं और बाकी 24 नये चेहरों को तरहीज दी गयी है. इनमें 18 महिलाएं व छह पुरुष हैं. निर्वतमान अध्यक्ष संगीता देवी वार्ड 18, उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह वार्ड 9, निर्वतमान वार्ड पार्षद केदार सिंह वार्ड 15, शोभा देवी वार्ड 16, आशा देवी वार्ड एक, सुचित्रा देवी वार्ड पांच, गोपाल प्रसाद वार्ड 31, पार्वती देवी वार्ड 10 व अनु वार्ड 38 से पुन: चुने गये. पूनम देवी वार्ड 19, गीता देवी वार्ड 20, राज कुमार 22, परमेश्वर राय 34, रमेश सिन्हा 37, विनोद कुमार 14 व दीपक कुमार वार्ड 29 से चुने गये. वहीं, इस बार 28 नये चेहरे चुनाव जीत कर आये हैं.
इनमें सुगी देवी, लवंगी देवी, विभा देवी, रंजीत, रेणु देवी, रेखा देवी, सीता देवी, रेणु देवी, सवा फिरोज, निर्मला देवी, शशि शर्मा, अखिलेश, मानो देवी, कलवाती देवी, विद्यावती देवी, नंद लाल राय, मुन्नी देवी, दिलीप कुमार , अशोक कुमार, रीता सिंह , सुनील कुमार, रेणु राकेश व गुलबारी देवी शामिल हैं. वहीं, अभी से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सीट को लेकर दो खेमों में विजयी प्रत्याशी बंटे दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version