फुलवारीशरीफ : महिला संगठन ने सौंपा सामान
दानापुर रेल मंडल अस्पताल में महिला कल्याण संगठन ,दानापुर की ओर से संगठन की अध्यक्षा संगीता झा ने अस्पताल और रोगियों की जरूरत को ध्यान में रख कर 1,37200 रुपये की चीजें दान में दी हैं. इनमें 11 सेट स्टील की कुरसी, 20 प्लास्टिक की कुरसी, दो व्हील चेयर, वाटर प्युरीफायर, वीआइपी विजिटर चेयर आदि […]
दानापुर रेल मंडल अस्पताल में महिला कल्याण संगठन ,दानापुर की ओर से संगठन की अध्यक्षा संगीता झा ने अस्पताल और रोगियों की जरूरत को ध्यान में रख कर 1,37200 रुपये की चीजें दान में दी हैं. इनमें 11 सेट स्टील की कुरसी, 20 प्लास्टिक की कुरसी, दो व्हील चेयर, वाटर प्युरीफायर, वीआइपी विजिटर चेयर आदि शामिल हैं. मौके पर मंडल के डीआरएम आरके झा, एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी,रश्मि प्रियदर्शी,ज्योति श्रीवास्तव, अरुणिता रॉय, प्रियंका मिश्रा, डॉ आरएन राय,डॉ संध्या किरण,अशोक कुमार,चंद्रमोहन मिश्रा, सुमित वत्स, डॉ आरके वर्मा, डॉ तनवीररुद्दीन आदि मौजूद थे.