मोटापे के कारण बढ़ रहे स्पाइन रोग के मरीज
पटना : बढ़ती उम्र और अधिक मोटापे के कारण लोगों में स्पाइन संबंधी बीमारियां तेजी से हो रही हैं. इससे पैर में भारीपन व बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, सही समय पर अगर इलाज किया जाये, तो स्पाइन संबंधी रोगों से बचा जा सकता है. ये बातें दिल्ली के डॉ […]
पटना : बढ़ती उम्र और अधिक मोटापे के कारण लोगों में स्पाइन संबंधी बीमारियां तेजी से हो रही हैं. इससे पैर में भारीपन व बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, सही समय पर अगर इलाज किया जाये, तो स्पाइन संबंधी रोगों से बचा जा सकता है. ये बातें दिल्ली के डॉ एचएन बजाज ने गुरुवार को महावीर अस्पताल की ओर से आयोजित स्पाइन परीक्षण शिविर में कहीं. अस्पताल के निदेशक डॉ एसएस झा ने कहा कि शिविर में पीठ, कमर, रीढ़ की हड्डी में दर्द आदि से परेशान 67 मरीजों की जांच हुई.