छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पटना : कदमकुआं थाने के सैदपुर में किलकारी के एक छात्र की बाइक से स्थानीय एक व्यक्ति को ठोकर लगने के बाद छात्रों को स्थानीय असामाजिक तत्वों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा. इसमें चार छात्र घायल हो गये. इन छात्रों को जब बचाने के लिए छात्राएं आगे आयी, तो उन लोगों ने लड़कियों से […]
पटना : कदमकुआं थाने के सैदपुर में किलकारी के एक छात्र की बाइक से स्थानीय एक व्यक्ति को ठोकर लगने के बाद छात्रों को स्थानीय असामाजिक तत्वों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा. इसमें चार छात्र घायल हो गये. इन छात्रों को जब बचाने के लिए छात्राएं आगे आयी, तो उन लोगों ने लड़कियों से भी मारपीट शुरू कर दी. जिसमें एक छात्रा को चोट आयी है.
छात्राएं जब वहां से भागी, तो असामाजिक तत्वों ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद इलाके के ही कुछ लोगों ने पहल की और छात्राओं को छुड़ाया. मारपीट काफी देर तक चलती रही. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, तब तक मारपीट करनेवाले फरार हो गये थे. मारपीट में घायल चार छात्रों को कदमकुआं पुलिस ने इलाज के लिए भरती कराया, जहां उन सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. घटना गुरुवार देर शाम की है.
पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार : मामले की गंभीरता को देखते हुए कदमकुआं पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की और मामले में शामिल मनोज राय, मनोज कुमार, सुनील राय, मनोहर राय व कामेश्वर राय को गिरफ्तार किया. ये सभी दानापुर के रहनेवाले हैं और सैदपुर इलाके में बस गये हैं.
इन इलाके में लड़के व लड़कियों के कई हॉस्टल हैं और वहां सुरक्षा के लिए नाम मात्र की व्यवस्था है. सूत्रों का कहना है कि स्थानीय युवकों की ओर से प्रतिदिन छेड़खानी की घटना को भी अंजाम दिया जाता है. कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.