अमित शाह ने गांधीजी को ”राष्ट्रपिता” से जाति -विशेष तक सीमित कर दिया : तेजस्वी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा.है. तेजस्वी यादव ने अमित शाह के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें अमित शाह ने गांधी जी की जातिविशेष शब्द ‘बनिया कर संबोधित किया था. अमित शाह के इस बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा "अमितशाह जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 3:56 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा.है. तेजस्वी यादव ने अमित शाह के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें अमित शाह ने गांधी जी की जातिविशेष शब्द ‘बनिया कर संबोधित किया था. अमित शाह के इस बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा "अमितशाह जी ने गांधी जी की जाति देश को बता "बनिया" तक सीमित कर दिया. अबतक लोग उन्हे राष्ट्रपिता के नाम से जानते". उन्होंने कहा कि गोडसे के वंशजों को गांधी जी से दिक़्क़त है .तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महात्मा बापू शांति, सत्य, अहिंसा के पुजारी थे और बीजेपी इन सिद्धांतों एवं मूल्यों की धूर विरोधी है.

अपने भाईयों को सामने लाये सुशील मोदी

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की 10 करोड़ जनता लाखों करोड़ के मालिक और बेनामी मनी लाउंड्रिंग बादशाह के पार्ट्नर सुशील मोदी के भाईयों का दीदार करना चाहती है. झूठ और असत्य की चादर ओढ़े स्वयं घोषित तथाकथित ईमानदार सुशील मोदी पहले लाखों करोड़ के मालिक अपने भाईयों को तो सामने लायें. पर्दाफ़ाश हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version