15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून तक ढक दिये जायेंगे कैचपीट व मेनहोल

पटना : मानसून में जल निकासी की तैयारी को लेकर शनिवार को नगर निगम व बिहार राज्य जल-पर्षद की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का आयोजन बांकीपुर अंचल कार्यालय में किया गया था. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि वर्कशाॅप में जल-जमाव से बचाव के लिए दोनों विभागों के अधिकारियों व कर्मियों की […]

पटना : मानसून में जल निकासी की तैयारी को लेकर शनिवार को नगर निगम व बिहार राज्य जल-पर्षद की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का आयोजन बांकीपुर अंचल कार्यालय में किया गया था. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि वर्कशाॅप में जल-जमाव से बचाव के लिए दोनों विभागों के अधिकारियों व कर्मियों की जिम्मेवारी तय की गयी है.
सोमवार को अधिकारियों के फोन नंबर संहित इसका प्रकाशन कर दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि सभी अंचलों में जल -निकासी व जल-जमाव दूर करने के लिए एक मोबाइल टीम बनायी गयी है. जिनकी जिम्मेवारी होगी कि किसी भी सूरत में जल-जमाव नहीं होने का काम सुनिश्चित किया जाये. इसके अलावा नूतन राजधानी अंचल को छोड़ के सभी अंचलों में नाला उड़ाही का काम पूरा कर लिया गया है. नूतन राजधानी अंचल को सात दिनों के भीतर काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा 15 जून तक सभी अंचल कार्यपालक पदाधिकारियों व अभियंताओं को कैचपीठ व मैनहोल के ढ़क्कन को ढक करने का निर्देश दिया है, ताकि बारिश के समय कोई दुर्घटना नहीं हो.
वार्डवार चलाया जायेगा सफाई अभियान
नगर आयुक्त ने बताया कि 20 से 25 से जून के बीच शहर के वार्डों में वार्डवार सफाई अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान उस वार्ड की विशेष सफाई कर उसे साफ कर दिया जायेगा. वहां के नाला व कैचपीठ वे मेनहोल ठीक कर दिये जायेंगे. उस दौरान वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव की समीक्षा भी होगी. एक वार्ड को तीन से पांच दिन में साफ कर दिया जायेगा.
15 जून के बाद छुट्टी रद्द, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम
नगर आयुक्त ने बताया कि 15 जून के बाद मानसून तक नगर निगम में सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. इसके अलावा नगर निगम के कंट्रोल रूप को 24 घंटे चालू रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा सभी अंचल में पानी निकासी के लिए फट्टा गैंग भी तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें