11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT JEE Advanced 2017 Result : पढ़ें… सुपर-30 के आनंद ने IIT को लेकर FB पर किया ये भावुक पोस्ट

पटना : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) एडवांस 2017 का रिजल्ट आज जारी हो गया है. यह परीक्षा 21 मई, रविवार को आयोजित की गयी थी. आइआइटी जेइइ एडवांस में बिहारकेअभयानंद सुपर 30 के शशि कुमार ने 258वां रैक हासिल किया है और वे बिहार टॉपर बने हैं. गणितज्ञ आनंद के ‘सुपर 30’ के सभी परीक्षार्थी […]

पटना : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) एडवांस 2017 का रिजल्ट आज जारी हो गया है. यह परीक्षा 21 मई, रविवार को आयोजित की गयी थी. आइआइटी जेइइ एडवांस में बिहारकेअभयानंद सुपर 30 के शशि कुमार ने 258वां रैक हासिल किया है और वे बिहार टॉपर बने हैं. गणितज्ञ आनंद के ‘सुपर 30’ के सभी परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

रिजल्ट केबाद सुपर-30 के आनंद ने फेसबुक पर IIT को लेकर बेहद भावुक पोस्ट लिखा है…

आनंद कुमार ने फेसबुक पर लिखा है… आंसुओं से नजरें चुराकर हंसने का हुनर देखना है तो सुपर 30 के आंगन में एक बार आइएगा जरूर. आज फिर से सुपर 30 के अपने आंगन में मैंने कई सपनों को करवटें बदलते देख रहा हूं. सफलता के शोर में गुरबत के दर्द को सिमटते देख रहा हूं. पिछले 15 वर्षों से मैं हर साल यही अनुभव करते आ रहा हूं.


कामयाबी और सपनों में बड़ा गहरा रिश्ता होता है. जब मेहनत इरादों के रथ पर सवार होकर अपने सफर पर चल पड़ती है तो लाख मुसीबतों के बाद भी सफलता कदम चूमने को बेकररार हो जाती है और इस बार के आइआइटी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में मेरे सभी 30 बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़कर यह सिद्ध भी कर दिया है. चाहे बेरोजगार पिता का बेटा केवलिन हो या सड़क किनारे अंडे बेचने वाले का बेटा अरबाज आलम हो, खेतों में मजदूरी करने वाले का बेटा अर्जुन हो या फिर भूमिहीन किसान का बेटा अभिषेक. इन सभी 30 बच्चों ने घनघोर आर्थिक पिछड़ेपन के काले बादलों का सीना चीरकर अपने सफलता की रौशनी से पूरे समाज को रौशन कर दिया है.

मैं आपने आपको बड़ा भाग्यशाली समझता हूं क्योंकि मुझे मेरे पूरे परिवार के प्रत्येक सदस्य खासकर छोटे भाई प्रणव के साथ-साथ उन सभी शिक्षकों का सहयोग भी मुझे हासिल है, जो बच्चों के सफलता के लिए रात-दिन एक कर देते हैं. आज मेरे बच्चों ने मुझे कुछ और बड़ा करने का हौसला दिया है. बहुत ही जल्द मैं सुपर 30 का दायरा बड़ा करने जा रहा हूं. देश के कई हिस्सों में मैं घूम-घूम कर टेस्ट आयोजित करूंगा. ताकि 30 से ज्यादा बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचा सकूं. मैं हर साल 30 बच्चों को अपने घर में रखता हूं और खून-पसीने के अपने गाढ़ी कमाई के पैसे से ही उनके और अपने परिवार के लिए भोजन-भात का इंतजाम करता हूं. आज तक मैंने किसी से एक रुपया चंदा नहीं लिया. आगे सुपर 30 को बड़ा करने के लिए मुझे किसी से पैसे नहीं चाहिए. हां, आपके सपने जरूर चाहिये और चाहिए आपका आशीर्वाद. मैंने सुना है कि दुआओं में बड़ी ताकत होती है, तो आइये समय निकालकर कभी मिलाने सुपर 30 के बच्चों से. रहेगा आपका इंतजार.


IIT JEE Advanced 2017 का रिजल्ट जारी, रांची के अमल प्रसाद को 49 वां रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें