जहानाबाद के बाद पटना आयी संस्था ‘एक रोटी’
संस्था के मेंबर्स घरों से खाना इकट्ठा कर बांटेंगे गरीब लोगों को पटना : अब कोई नहीं सोयेगा भूखा’ का नारा लिए जहानाबाद से पटना आयी ‘एक रोटी’ टीम ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के हॉल में इस पहल का परिचय पटना के लोगों से कराया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में शहर के कई […]
संस्था के मेंबर्स घरों से खाना इकट्ठा कर बांटेंगे गरीब लोगों को
पटना : अब कोई नहीं सोयेगा भूखा’ का नारा लिए जहानाबाद से पटना आयी ‘एक रोटी’ टीम ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के हॉल में इस पहल का परिचय पटना के लोगों से कराया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में शहर के कई समाजसेवी जैसे डॉ सैयद निस्सार अहमद, गुड्डू बाबा, सरदार गुरदीप सिंह ओर पूनम सिंह राठौड़ इत्यादि बहुत सारे लोग शामिल हुए. इस अवसर पर एक रोटी के संस्थापक अमनदीप ने सभी को अपने उद्देश्य के बारे में बताया. पटना के टीम मेंबर्स रितिका ओर फरहीन ने एक रोटी की शुरुआत और काम करने के तरीके पर प्रकाश डाला. कीर्ती ओर अपर्णा ने अपनी रची कविताएं सुनाई.
टीम मेंबर्स वर्षा ओर कीर्ती द्वारा एक रोटी पर बनायी गयी शॉर्ट फिल्म को भी यहां प्रस्तुत किया गया. इस समारोह में आये मेहमानों द्वारा इस सोच की काफी प्रसंशा की गयी और इसे बढ़ावा दिया गया. इसी के साथ-साथ कार्यक्रम में एक रोटी टीम की गलियों में घूमने वाले साइकिल, खाना जमा करनेवाली पेटी, एक रोटी की ऑफिशियल वेबसाइट teamekroti.com और ऑफिशियल इमेल आइडी teamekroti@gmail.com की भी लॉन्चिंग की गयी.
अमनदीप ने बताया कि एक रोटी टीम की सबसे बड़ी खासियत यही है के इसके सभी मेंबर्स युवा हैं और पटना टीम की एक और खास बात यह है कि इसकी 90 प्रतिशत मेंबर्स लड़कियां हैं और वो भी अलग-अलग जगहों से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं और साथ-साथ इस टीम में काम भी कर रही हैं.
एक रोटी टीम जहानाबाद में पिछले एक साल और पांच महीनों से काम कर रही है. कार्यक्रम में जहानाबाद के कुछ टीम मेंबर्स जैसे श्वेता, नीरज और अमित के साथ हर दिन वहां रोटियां जुटाने वाले वसंत शर्मा भी शामिल हुए. बता दें कि एक रोटी सभी घरों से रोटियां इकट्ठा कर स्टेशन और हॉस्पिटल में भूखे सो रहे गरीबों में बांटती है. पटना में शुरुआत करने के लिए यह पटनावासियों का सहयोग चाहती है.