एक मंच पर आयेंगे गैर भाजपा दल, जीरो पर आउट होगी भाजपा : रामचंद्र पूर्वे

राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि विधानसभा के तर्ज पर लोकसभा चुनाव में गैर भाजपा दल एकजुट होंगे. 2019 में भाजपा जीरो पर आउट होगी. बिहार से लोकसभा की चालीस सीटों पर उसका खाता भी नहीं खुलेगा. पूर्वे मानते हैं कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गैर भाजपा दलों को एक मंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 8:13 AM
राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि विधानसभा के तर्ज पर लोकसभा चुनाव में गैर भाजपा दल एकजुट होंगे. 2019 में भाजपा जीरो पर आउट होगी. बिहार से लोकसभा की चालीस सीटों पर उसका खाता भी नहीं खुलेगा. पूर्वे मानते हैं कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गैर भाजपा दलों को एक मंच पर लाने की पहल कर रहे हैं. उनका प्रयास रंग लाया तो भाजपा के सारे दावे हवा हो जायेंगे. राजद अध्यक्ष कहते हैं, भाजपा ने तीन साल में देश और बिहार की जनता को ठगा है. किसानों पर गोली बरसा रही है और युवाओं के हाथ से रोजगार छीन रही है. प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत की तीसरी कड़ी में राजद अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे से देश और बिहार की राजनीति पर राज्य ब्यूरो प्रमुख मिथिलेश की बातचीत के अंश.
सवाल: भाजपा नीत केंद्र सरकार के तीन साल पूरे हो गये. भाजपा का दावा है कि बहुत काम हुआ है. आपका आकलन क्या है?
डॉ पूर्वे : भाजपा सिर्फ हवाबाजी कर रही है. कहीं कोई विकास के काम नहीं हुए. भाजपा जश्न मना रही है. पहले फील गुड और शाइनिंग इंडिया के रूप में जश्न हो रहा था. इस बार मोदी फेस्ट का नाम दिया है. तीन साल आरएसएस के हिडेन एजेंडा को लागू करने में ही बीत गये. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या कॉरपोरेट घरानों को खुश करने का मामला हो, मोदी सरकार इसी काम में लगी रही. तीन साल में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक संकट बढ़ा है.
गैर बराबरी की खाई और गहरी हुई है. किसान हताश हैं, युवा निराश हैं. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने देश को निराश किया है. पहली बार ऐसा हुआ कि कोई प्रधानमंत्री ने अपनी जाति बतायी और उस नाम पर वोट मांगे. चाय बेचने का जिक्र किया और पूरे देश में जात-पात का माहौल खड़ा कर दिया. गांवों का विकास अवरूद्ध हुआ है.
सवाल : भाजपा चौतरफा विकास का दावा कर रही है. दावा कितना सही है?
डॉ पूर्वे : गांव, किसान, मजदूर और आम मेहनतकश लोगों की चिंता सरकार को नहीं है. भाजपा के नेता जमीन पर नहीं हैं. चुनाव में जो वायदे किये थे, एक भी पूरे नहीं हुए. पंद्रह लाख रुपये कालाधन सभी के खाते में जमा कराने का उन्होंने वायदा किया था. एक भी व्यक्ति के खाते में यह रकम नहीं आयी.
कालाधन वापस आया ही नहीं. दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, नये अवसर पैदा करना तो दूर, पुराने रोजगार भी छीन गये. नौकरियों में कटौती की गयी. नौजवानों को अवसर नहीं मिल रहा. देश पूरी तरह आर्थिक संकट से घिर चुका है. किसान आंदोलन पर उतर आये हैं. भाजपा की सरकार किसानों के प्रतिनिधि से बातचीत नहीं कर उन्हें दबाने के लिए गोलियों का सहारा ले रही है. केंद्र की नीतियों के खिलाफ पूरे देश के किसान सड़क पर उतरने के मूड में आ गये हैं.
सवाल : भाजपा का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह राज्य की सभी चालीस सीटें जीतेगी. कितना सच है भाजपा का दावा?
डॉ पूर्वे : गैर भाजपा दल इकट्ठा हो रहे हैं. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद इसकी पहल कर रहे हैं. विधानसभा की तरह लोकसभा के चुनाव में भी गैर भाजपा दलों का महागठबंधन हो गया तो 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का कहीं अता-पता नहीं रहेगा.
विधानसभा चुनाव का परिणाम सबके सामने है. लोग भाजपा से ऊब चुके हैं. देश के लोग अब समझने लगे हैं कि भाजपा ने झूठ और फरेब के बल पर उनका वोट ले लिया था. 2019 में बिहार में तो खाता भी नहीं खुलेगा. लालू प्रसाद ने इसकी कोशिशें शुरू कर दी हैं. उनका प्रयास है कि भाजपा के खिलाफ सभी सेकुलर पार्टिंयां एक मंच पर आयें. यह पहल सफल होगा. बिहार मॉडल पर महागठबंधन स्वरूप में आयेगा और भाजपा की बोलती बंद हो जायेगी. भाजपा कितनी भी जातियों की गोलबंदी कर ले उसकी दाल अब गलने वाली नहीं.
सवाल : भाजपा कह रही है कि आरक्षण पर महागठबंधन ने भ्रम फैलाया था, इस कारण उसे विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई?
डॉ पूर्वे : बीजेपी इज द पालिटिकल प्रोजेक्शन ऑफ द आरएसएस. भाजपा आरएसएस की राजनीतिक विंग है. भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है. आरएसएस ने ऐसी ही परिस्थितियों में आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही थी. इससे बिहार समेत पूरे देश में बवाल मचा था.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा था कि किसकी मजाल है कि आरक्षण को खत्म कर दे. राज्य की जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया. संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गयी है. वंचितों को मिले इस संवैधानिक अधिकार में भाजपा बदलाव लाना चाहती है. इसे किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा. नरेंद्र मोदी की सरकार उद्योगपतियों के लिए अच्छे दिन लायी हो, गांव, मजदूर और किसान व युवाओं के लिए यह तो कतई नहीं है. लोग अब इस सरकार से मुक्ति चाहने लगे हैं.
सवाल : बिहार सरकार के कामकाज से राजद कितना संतुष्ट है?
डॉ पूर्वे : बिहार सरकार के कामकाज से राजद पूरी तरह संतुष्ट है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा विकास दिख रहा है. महागठबंधन मजबूत है. पूरे पांच साल सरकार चलेगी और आगे भी इसका प्रभाव रहेगा.
सवाल: देश में असहिष्णुता का माहौल आपको दिख रहा है. शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में आप क्या आकलन करते हैं?
डॉ पूर्वे : देश में चारों ओर असहिष्णुता का वातावरण है. शिक्षा का भगवाकरण किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माइंडसेट से ही सरकार काम कर रही है. जवाहर लाल नेहरू विवि देश ही नहीं दुनिया का प्रतिष्ठित विवि रहा है. लेकिन, उसका भी भगवाकरण किया जा रहा है.
वहां ओपेन डोमेन में पढ़ाई और स्वतंत्र चिंतन की परंपरा रही है. लेकिन, अब वहां पढ़ने वाले छात्रों की बोली दबायी जा रही है. जेएनयू को क्लोज डोमेन में ला दिया गया है. यूपी में भाजपा के चुनाव जीतने के बाद वहां दलितों पर इतना अत्याचार बढ़ा है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. देश के अल्पसंख्यक चाहे वह मुसलिम हों या किसी अन्य समुदाय के, संशय की स्थिति में हैं. भारत को फासीवादी, गैर सहिष्णु हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version