एनडीए का फर्जी माहौल बना रही है भाजपा : राजद

पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा एनडीए के घटक दलों के नेताओं को अपनी ही पार्टी में शामिल कर फर्जी माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. रविवार को भाजपा में शामिल होनेवाले नेताओं की स्थिति से स्पष्ट है कि एनडीए के अंदर बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 9:37 AM
पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा एनडीए के घटक दलों के नेताओं को अपनी ही पार्टी में शामिल कर फर्जी माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. रविवार को भाजपा में शामिल होनेवाले नेताओं की स्थिति से स्पष्ट है कि एनडीए के अंदर बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है.
भाजपा के घटक दलों में आपसी विश्वास की कमी हो गयी है. राजद नेता ने कहा है कि जिन लोगों को भाजपा में शामिल किया गया है वे पहले से ही एनडीए के घटक दलों से जुड़े रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में सक्रिय रहे हैं. भाजपा में शामिल होने वालों में सम्राट चैधरी एनडीए के घटक हम के वरीय संस्थापक नेता रहे हैं. भाजपा में आज शामिल होने वाले जिन नेताओं का नाम राजद से जोड़ा जा रहा है वह पूरी तरह से निराधार है.
पिछले विधानसभा चुनाव के समय ही पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह और बसावन भगत ने राजद छोड़ दिया था. उन लोगों ने एनडीए उम्मीदवारों का ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद किया था.
वर्ष 2015 में राजद के सदस्यता अभियान के दौरान दोनों नेताओं ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण भी नहीं करवाया था. स्वाभाविक रूप से वे 2015 से ही राजद के सदस्य नहीं थे. राजद नेता ने कहा कि भाजपा नेता कहा कि दरार और भगदड़ महागठबंधन में नहीं बल्कि एनडीए के अंदर मची है. यह भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को देखकर साबित हो गया.
उतरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में एनडीए के नेताओं को ही भाजपा में शामिल कराया गया है. घर वही है केवल कमरा बदला गया है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह की नेतृत्व वाली भाजपा की यह नीतिगत सिद्धांत है कि वह अपने घटक दलों को कमजोर करने में विश्वास रखती है.

Next Article

Exit mobile version