दो घंटे तक जाम रहा मोकामा
मोकामा : मोकामा में बाटा मोड़ पर रविवार की सुबह सात बजे से दो घंटे तक जाम लगा रहा. इस कारण एनएच 31 व 80 पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. पटना से भागलपुर व राजेंद्र सेतु से होकर बेगूसराय की ओर जानेवाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वाहनों पर ओवरलोडिंग […]
मोकामा : मोकामा में बाटा मोड़ पर रविवार की सुबह सात बजे से दो घंटे तक जाम लगा रहा. इस कारण एनएच 31 व 80 पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. पटना से भागलपुर व राजेंद्र सेतु से होकर बेगूसराय की ओर जानेवाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वाहनों पर ओवरलोडिंग की जांच को लेकर जाम की स्थिति बनी. पकड़े जाने के भय से चालक ट्रकों को एनएच किनारे लगा कर फरार हो गये.
थोड़ी ही देर में ओवरटेक कर निकलने की होड़ में छोटे वाहनों की रफ्तार भी थम गयी. इसके बाद विवश होकर स्थानीय पुलिस को वाहन चेकिंग बंद करना पड़ा. इसके बाद एनएच पर यातायात सामान्य हो सका. थानेदार अविनाश कुमार ने बताया कि राजेंद्र सेतु पर ओवरलोडेड वाहन अक्सर खराब हो जाते हैं. इससे जाम की स्थिति बन जाती है. सेतु पर ओवरलोडेड वाहनों को रोकने के लिए बाटा मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.