हत्यारों ने कल भी की थी फायरिंग, पांच नामजद
नौबतपुर : नौबतपुर थाने के कोपा खुर्द गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर 25 वर्षीय युवक दीपू की गांव के बदमाशों ने गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार के शाम तब हुई जब दीपू गांव के बाहर नहर पर स्थित पुल पर बैठा था कि उसी समय गांव के ही गोलू, हनी और गौतम आये और उसे गोली मार दी.
गोली लगते ही वह गिर पड़ा और बदमाश भाग चले. गोली की आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे और दीपू को उठा कर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीण शव को घर ले आये. सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को शव कब्जे में करने में काफी परेशानी हुई. ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. किसी तरह लाश कब्जे कर पुलिस थाना पहुंची. मृतक दीपू बिक्रम थाना के गोरखरी निवासी कृष्णदेव सिंह का पुत्र था.
उसका यहां ननिहाल था. बचपन से ही वह यहीं रहता था. यहीं मकान भी बना लिया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उन लड़कों से कल ही किसी बात को लेकर उसकी अनबन हुई थी, और आवेश में कल ही बदमाशों ने पिस्तौल से दो फायर किया था, लेकिन लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि गोली मार देगा. इस मामले में परिजनों ने थाने में गोलू, कुंदन, हनी, गौतम और मंटू को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.