चार दिन बाद भी जमा है बारिश का पानी, नाराज लोगों ने जाम की सड़क

पटना : बारिश के चार दिन बाद भी पानी नहीं निकलने के विरोध में रविवार को लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. पोस्टल पार्क चौराहे के पास मीठापुर रामनगर रोड पर पानी नहीं निकलने से परेशान लोग निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सड़क पर टायर जला कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 9:45 AM
पटना : बारिश के चार दिन बाद भी पानी नहीं निकलने के विरोध में रविवार को लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. पोस्टल पार्क चौराहे के पास मीठापुर रामनगर रोड पर पानी नहीं निकलने से परेशान लोग निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सड़क पर टायर जला कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. रविवार की सुबह दस बजे ही लोग सड़क पर उतर गये. इसके बाद पोस्टल पार्क चौराहा पर बांस लगा कर आवाजाही रोक दी गयी. लोगों की मांग थी कि चार माह से अधिक समय से सड़क पर पानी लग रहा है. जिससे आने-जाने में समस्या हो रही है.
आठ घंटे तक रहा जाम
जिला प्रशासन और नगर निगम की जानकारी के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जदयू नेता छोटू सिंह ने बताया कि बाद में जक्कनपुर थाने व कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम के आने के बाद लोगों से बातचीत हुई. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह से फोन पर बात होने व सात दिनों के आश्वासन के बाद लोगों ने देर शाम सड़क को जाम मुक्त किया. वहीं राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में रोड नंबर तीन, चार, छह, नौ, 10 व मेन रोड पर जलजमाव हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version