20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी बोली, तेजप्रताप और तेजस्वी के लिए मुझे चाहिए ”देसी बहू”

पटना :राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इन दिनों अपने दोनों बेटोंतेजप्रतापयादव और तेजस्वी यादव के लिए बहू की तलाश कर रही है. राबड़ी देवी को अपने दोनों बेटों के लिए देसी बहू की तलाश है औरउनकाकहना है कि उन्हें मार्डन और मॉल जाने वालीबहू नहीं चाहिए. गौर हो कि […]

पटना :राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इन दिनों अपने दोनों बेटोंतेजप्रतापयादव और तेजस्वी यादव के लिए बहू की तलाश कर रही है. राबड़ी देवी को अपने दोनों बेटों के लिए देसी बहू की तलाश है औरउनकाकहना है कि उन्हें मार्डन और मॉल जाने वालीबहू नहीं चाहिए.

गौर हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रतेज प्रतापयादव और तेजस्वी यादव बिहार में मंत्री है और विवाह योग्य हैं. ऐसे में अब लालू-राबड़ी अपने पुत्रों के लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं. राबड़ी देवी अपने दोनों मंत्री बेटों के लिए ‘देसी’दुल्हन ढूंढ़ रही हैं. लालू यादव का कल रविवार को जन्मदिनथा और इस मौके पर आयोजित समारोह में राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें ‘सिनेमा हॉल और मॉल जाने वाली’ बहू नहीं चाहिए.

जब राबड़ी देवी से पूछा गया कि उन्हें कैसी बहू चाहिए तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटों के लिए अच्छे संस्कार वाली बहू चाहिए. राबड़ी देवी ने खास तौर पर अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के लिए ‘संस्कारी’ बहू खोजने की बात कहीं.उनकाकहना है कि वो काफी धार्मिक है. राबड़ी ने कहा कि बेटों के लिए घर चलाने वाली, बड़े बुजुर्ग का आदर करने वाली, जैसे की हम हैं, वैसी लड़की चाहिए.

मालूमहो कि लालू यादव और राबड़ी देवी की कुलदो बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी समेत कुल नौ संतानें हैं. पिछले काफी समय से लालू प्रसाद यादव के बेटों के शादी को लेकर मीडिया से लेकर राजनीतिक महकमे में उत्सुकता बनी हुई है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते हैं. उनसे शादी करने के लिए लड़कियां इतनी उत्सुक हैं कि पथ निर्माण विभाग के नंबर पर लड़कियों ने फोन कर उनसे शादी करने की इच्छा जतायी थी. वहीं इस मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरी शादी माता-पिता के पसंद से ही होगी.

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : आयकर विभाग के समक्ष आज हाजिर होंगी मीसा भारती!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें