हत्याकांड का उद्भेदन, पांच गिरफ्तार

पटना सिटी: मो शिबू खान (17 वर्ष) के हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. आलमगंज थाना क्षेत्र के मीर शिकार टोली स्थित जफर कॉलोनी के समीप शुक्रवार की शाम मो शिबू की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 8:56 AM

पटना सिटी: मो शिबू खान (17 वर्ष) के हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. आलमगंज थाना क्षेत्र के मीर शिकार टोली स्थित जफर कॉलोनी के समीप शुक्रवार की शाम मो शिबू की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बदमाशों के पास से हत्या में उपयोग किये गये देसी कट्टा व पांच गोलियां भी बरामद की हैं. एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी जयंतकांत व डीएसपी राजेश कुमार ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी.

पकड़े गये बदमाशों स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जायेगी. एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड के सरगना मो परवेज के छोटे भाई मो मुसलिम से अक्सर मो शिबू का झगड़ा- झंझट होता था, क्योंकि शिबू चोरी का काम करता था . चोरी हुए सामान की बिक्री का विरोध करने पर कुछ दिन पहले मो मुसलिम से उसका झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर परवेज ने अपने भाई मो मुसलिम और तीन साथियों सुधीर,अमित व बिट्टू कुमार के साथ मिल कर मो शिबू हत्या की साजिश रची और शुक्रवार की शाम घटना को अंजाम दिया. हत्या की प्राथमिकी मृतक के भाई मोहम्मद नेहाल ने आलमगंज थाने में दर्ज करायी थी.

एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपीजयंतकांत व डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम में थानाध्यक्ष अकील अहमद व दारोगा विकास कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर रात भर छापेमारी की गयी. छापेमारी में पांच लोग गिरफ्तार हुए, जबकि एक देसी कट्टा, पांच गोली और दो मोबाइल फोन भी बरामद कर हत्याकांड का उद्भेदन किया गया. टीम में शामिल पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे.

Next Article

Exit mobile version