दारोगा बहाली : अनिवार्य हुआ महिलाओं का फिजिकल टेस्ट

पटना. राज्य में दो महीने के अंदर 1734 दारोगाओं की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, लेकिन इस बार दारोगा बहाली की नियमावली में दो महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. इसके तहत अब महिला अभ्यर्थियों को भी फिजिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. मालूम हो कि आरक्षण के मुताबिक 35% सीटों पर महिलाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 7:48 AM
पटना. राज्य में दो महीने के अंदर 1734 दारोगाओं की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, लेकिन इस बार दारोगा बहाली की नियमावली में दो महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. इसके तहत अब महिला अभ्यर्थियों को भी फिजिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. मालूम हो कि आरक्षण के मुताबिक 35% सीटों पर महिलाएं बहाल होंगी. पिछली बार दारोगा बहाली में महिलाओं के लिए फिजिकल टेस्ट देना अनिवार्य नहीं था. लेकिन, इस बार से इस प्रावधान को बदला जा रहा है.

इससे संबंधित प्रस्ताव पुलिस महकमे ने तैयार कर लिया है और अंतिम स्तर पर मंजूरी के लिए इसे सरकार को भेजा जा रहा है. सरकार के स्तर पर औपचारिक मंजूरी के बाद इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा. बिहार राज्य पुलिस बहाली चयन पर्षद के स्तर पर ही बहाली की सभी प्रक्रिया होगी. सिपाही बहाली में महिलाओं को फिजिकल टेस्ट देना अनिवार्य होता है.

ये होंगे दो नये बदलाव
हालांकि महिलाओं को फिजिकल टेस्ट में पुरुषों के मुकाबले काफी रियायत दी होगी. उन्हें छह मिनट के एक किमी दौड़ना होगा और महज तीन फुट की ऊंची कूद और 10 फुट की लंबी कूद की चुनौती को पार करना होगा. फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा पास करने के बाद इनका चयन दारोगा के पद पर हो जायेगा. इसके अलावा इस बार सभी स्तर के दारोगा के लिए एक ही परीक्षा होगी. इसमें सामान्य या थाना स्तरीय दारोगा से लेकर विजिलेंस, वायरलेस, सार्जेंट समेत अन्य स्तर के दारोगा शामिल हैं. पहले इनकी परीक्षा अलग-अलग होती थी. इस बार से सभी श्रेणी की परीक्षा एक साथ होगी. अगले चार वर्षों में सिपाही से लेकर दारोगा तक के 40 हजार पदों पर बहाली होने जा रही है. इसकी तैयारी पुलिस महकमा ने शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version