नक्सल ऑपरेशन: केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार का दौरा, नक्सलियों के सरगना को दबोचने पर फोकस

पटना: अब बिहार में नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक ऑपरेशन चलाया जायेगा. इसके मुख्य सरगना या नेताओं को दबोचने पर खासतौर से फोकस किया जायेगा. इसके लिए सीआरपीएफ, आइबी और एसटीएफ के जवान मिलकर ऑपरेशन चलायेंगे. सीआरपीएफ, कोबरा और एसटीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ जोरदार मोरचा संभालेंगे. जबकि, आइबी नक्सलियों की हर गतिविधि से जुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 7:49 AM
पटना: अब बिहार में नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक ऑपरेशन चलाया जायेगा. इसके मुख्य सरगना या नेताओं को दबोचने पर खासतौर से फोकस किया जायेगा. इसके लिए सीआरपीएफ, आइबी और एसटीएफ के जवान मिलकर ऑपरेशन चलायेंगे. सीआरपीएफ, कोबरा और एसटीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ जोरदार मोरचा संभालेंगे. जबकि, आइबी नक्सलियों की हर गतिविधि से जुड़ी खुफिया जानकारी एकत्र करेगी. इन आधार पर बड़े और आक्रामक ऑपरेशन को बिहार में अंजाम दिया जायेगा. सोमवार को केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार (नक्सल ऑपरेशन) के विजय कुमार का एक दिवसीय बिहार दौरा हुआ.

इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ के बेस कैंप गया और पटना बटालियन का दौरा कर अधिकारियों से मुलाकात कर एक अहम बैठक की. इसमें सीआरपीएफ के अलावा आइबी, एसटीएफ, एसएसबी के अधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक के दौरान केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुख्य रूप से नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेकने की रणनीति पर चर्चा की. साथ ही इससे जुड़ी कई नयी योजनाओं को अमलीजामा भी पहनाया. उन्होंने यह प्रमुखता से कहा कि नक्सली ऑपरेशन के खिलाफ अपना बचाव रखने की तकनीक सबसे अहम है. इस पर सबसे ज्यादा फोकस करने की जरूरत है. नक्सलियों के शीर्ष नेताओं की घेराबंदी करने के लिए खासतौर से फोकस करें. उन्होंने जवानों से कहा कि नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आइइडी का इस्तेमाल करते हैं. यह नक्सलियों का सबसे कारगर हथियार साबित हो रहा है. इसके लिए जरूरी है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में खुफिया तंत्र को मजबूती से विकसित करें
उन्होंने सर्च ऑपरेशन के दौरान एसओपी का सख्ती से पालन करने की हिदायत जवानों को दी. इस दौरान जवानों के आवास समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की गयी. इस दौरान सीआरपीएफ आइजी एमएस भाटिया, आइबी के संयुक्त निदेशक विवेक श्रीवास्तव, एसटीएफ आइजी कुंदन कृष्ण, एसएसबी आइजी चंचल शेखर, डीआइजी नीरज कुमार, डीआइजी एचएस मल्ल, कमांडेंट करुणा राय, गया एसएसपी गरिमा मलिक आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version