पटना : पेट्रोल पंप में हुई लूट में किसी कर्मचारी ने किया ‘विभीषण’ का काम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पटना : गौरीचक के रामगंज में अपराधियों ने लूट की जिस घटना को अंजाम दिया है, उसकी साजिश में अपनों के शामिल होने की आशंका है. पेट्रोल पंप के किसी कर्मचारी ने विभीषण का काम किया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में इस तरह के संकेत मिले हैं. अगल-बगल में दुकान लगानेवाले भी पुलिस के […]
पटना : गौरीचक के रामगंज में अपराधियों ने लूट की जिस घटना को अंजाम दिया है, उसकी साजिश में अपनों के शामिल होने की आशंका है. पेट्रोल पंप के किसी कर्मचारी ने विभीषण का काम किया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में इस तरह के संकेत मिले हैं. अगल-बगल में दुकान लगानेवाले भी पुलिस के निशाने पर हैं. क्योंकि, पैसा हर दो दिन पर पेट्रोल पंप के सामने मौजूद पीएनबी की शाखा में जमा होने जाता था. हर बार दो बैग में पैसे ले जाये जाते थे. लेकिन, अपराधियों ने एक बैग को लूटा और दूसरा छोड़ दिया है. इसमें पुलिस को साजिश दिख रही है. पुलिस को ऐसा लग रहा है कि दूसरा बैग, जिसमें 13 लाख रुपये थे, जानबूझ कर छोड़ा गया है.
अपराधियों की संख्या चार थी, दो-दो की संख्या में दो बाइक से थे. जिस तरह आसानी से लूट हुई है उससे अपराधी चाहते, तो दोनों बैग लूट लेते. पुलिस को यह शक न हो कि पेट्रोल पंप का कोई कर्मचारी शामिल है, इसलिए एक बैग को लूटा गया. गौरतलब है कि जिस बैग को लूटेरों ने लूटा उसमें ज्यादा पैसे थे, जिसे छोड़ा उसमें रकम कम थी. हालांकि, यह आशंका भर है, पुलिस इन बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
जेल में बंद अपराधियों से भी होगी पूछताछ पुलिस ने आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगालने शुरू कर दिये हैं. पेट्रोल पंप के आसपास मौजूद दुकानदार व अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने लूट करनेवाले गैंग को रडार पर ले लिया है. उनकी छानबीन चल रही है. कई जगहों पर छापेमारी भी हुई है. पुलिस इस संबंध में जेल में बंद अपराधियों से भी पूछताछ कर सकती है.
पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाएं
शुभकामना, फतुहा : 4 जनवरी, 2017
शेखर फिलिंग स्टेशन, धनरूआ : 9 जनवरी, 2017
शुभकामना, फतुहा : 8 मार्च, 2017
आनंद फ्यूल्स, दनियावां : 22 मार्च, 2017
बख्तियारपुर सुपर सर्विस, बख्तियारपुर 23 नवंबर, 2016
केजी फ्यूल्स, खगौल : 22 दिसंबर, 2016
आशीर्वाद एजेंसी, घोसवरी : अगस्त 2016
महालक्ष्मी सर्विस स्टेशन, परसा : 04 जुलाई, 2016
लक्ष्मी नारायण पेट्रोल पंप, बिहटा : 30 नवंबर, 2016