19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू 14 को जायेंगे दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोनिया से करेंगे मंथन

पटना: राष्ट्रपति चुनाव में गैर एनडीए दलों की एका को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद 14 जून को दिल्ली जायेंगे. वह दिल्ली मेंकांग्रेसअध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात कर इसकी रणनीति पर विचार भी करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन किया जायेगा. इससे पहले बीतेमई महीनेमें सोनियागांधी ने […]

पटना: राष्ट्रपति चुनाव में गैर एनडीए दलों की एका को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद 14 जून को दिल्ली जायेंगे. वह दिल्ली मेंकांग्रेसअध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात कर इसकी रणनीति पर विचार भी करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन किया जायेगा.

इससे पहले बीतेमई महीनेमें सोनियागांधी ने लालू प्रसाद से फोन पर बातकीथी. सूत्रों के मुताबिकइसदौरान दोनों के बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा हुईथी. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत से राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में अपनी संख्या बढ़ा चुकीभाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुट होने लगे हैं. इस सिलसिले में जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

इस मुद्दे पर सोनियागांधीबिहारके मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात कर चुकी हैं. जबकि राहुल गांधी सीपीआइ के सीताराम येचुरी और एसपी नेता अखिलेश यादव से इस सिलसिले में मिल चुके हैं. ओडिशा सीएम नवीन पटनायक से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी संपर्क कर चुके हैं. हालांकि, इन सबके बीच विपक्ष की तरफ अभी कोई उम्मीदवार को लेकर सर्वसम्मति नहीं बन पायी है.

फिर आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं लालू की बेटी मीसा, वकील ने कहा- ये हैं कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें