बिहार परचा लीक मामला : लोको पायलट पिंकू और डॉक्टर गिरफ्तार
आरोपितों के बैंक खाते में है भारी रकम, एकाउंट सीज पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में अगमकुआं पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपित लोको पायलट पिंकू उर्फ राजीव रंजन उर्फ आशीष कुमार और झोलाछाप डॉक्टर रहे अजय कुमार हैं. दोनों पर बीएसएससी पेपर लीक करने तथा छात्रों से सेटिंग करने […]
आरोपितों के बैंक खाते में है भारी रकम, एकाउंट सीज
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में अगमकुआं पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपित लोको पायलट पिंकू उर्फ राजीव रंजन उर्फ आशीष कुमार और झोलाछाप डॉक्टर रहे अजय कुमार हैं. दोनों पर बीएसएससी पेपर लीक करने तथा छात्रों से सेटिंग करने का आरोप है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि परीक्षा से आधे घंटे पहले इन लोगों को पेपर मिल गया था. इसके बाद दोनों ने पेपर वायरल किया था. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. घोसवरी के पिंकू को घर से गिरफ्तार किया गया.
आलोक रंजन के लिए काम करता था डॉक्टर : अजय कुमार फरीदपुर, जानीपुर का रहने वाला है. वह पहले अपने गांव पर ही डिस्पेंसरी चलाता था. उसकी पहचान गांव में झोलाछाप डॉक्टर के रूप में है. पिछले कुछ सालों से वह आलोक से जुड़ गया था. वह छात्रों से पैसे वसूलता और परीक्षा में सेटिंग कराता था.
दोनों के पास एक से ज्यादा एकाउंट, किया सीज : एसआइटी ने पिंकू और अजय कुमार के बैंक खाते की जांच की है. दोनों के कई बैंक एकाउंट हैं. उसमें भारी रकम है. कुल कितनी राशि है, पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने खाते को सीज करा दिया है. एसएसपी का कहना है कि जांच होगी कि पैसे कहां से आये.