सिक्यूरिटी वैन पर लिखा था ऑन बैंक ड्यूटी
हरियाणा के मनोज अहलोत ने बिहार में भेजी थी शराब, दीदारगंज चेकपोस्ट पर चंदन करनेवाला था रिसीव
पटना : जेठुली में पिछले दिनों जब्त की गयी शराब से भरी ट्रक और गिरफ्तार किये गये लोगों की निशानदेही पर पटना पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. फतुहा, नदी थाना, दीदारगंज थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर दीदारगंज ओवरब्रिज के पास से एक सिक्युरिटी वैन को जब्त किया है. मिनी ट्रक को सिक्युरिटी वैन के रूप में यूज किया जा रहा था.
इस पर ऑन बैंक ड्यूटी लिखा हुआ था और अंदर शराब के कार्टन भरे हुए थे. पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने के लिए संकेत किया, तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. इस पर गाड़ी को घेर कर पकड़ लिया गया और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें दो हरियाणा के हैं. पूछताछ में तीनों की निशानदेही पर राघोपुर दियारा से अनिल राय और चंदन को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में पता चला है कि हरियाणा का रहनेवाला मनोज अहलोत ही बिहार में शराब की सप्लाइ कराता है. उसने अपने भांजे मोहित से सिक्युरिटी वैन से शराब भेजी था. उसके साथ एक ड्राइवर भी था. यह शराब दीदारगंज चेक पोस्ट पर राघोपुर का रहनेवाला चंदन कुमार रिसीव करने वाला था. इसे दियारा इलाके में अनिल राय स्टोर कराने वाले थे. पुलिस ने चंदन और अनिल को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी तीन लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
मोहित कुमार, निवासी भीपीओ, साखाेल, बहादुरगढ़, हरियाणा
कंडक्टर नवीन दलाल, हरियाणा
चंदन कुमार, रुस्तमपुर, राघोपुर, वैशाली.
अनिल राय, रुस्तमपुर, राघोपुर, वैशाली.
वकील राय, रुस्तमपुर, वैशाली.
ये हुए फरार
गुरुग्राम निवासी मल्लिक जब्त ट्रक का मालिक है.
मनोज अहलोत, बहादुरगढ़, हरियाणा.
मनोज राय रुस्तमपुर, राघोपुर, वैशाली.
एनटीपीसी पुलिस ने भी 3663 बोतल शराब बरामद की : एनटीपीसी थाने की पुलिस ने एक पिकअप वैन से 3663 बोतल शराब बरामद की. इसके साथ रणवीर कुमार उर्फ कुरा को गिरफ्तार किया है. शराब हरियाणा से मंगायी गयी थी. इसे सप्लाइ करने की तैयारी थी. इसी बीच उसे पकड़ लिया गया. शराब कार्टन में नहीं बोतलों में ही थी. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
शराब की सप्लाइ करनेवाले पांच गिरफ्तार : पत्रकार नगर पुलिस ने कार की डिक्की में शराब की बोतल रख कर सप्लाइ करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें जनता बाजार, छपरा के अभिषेक सिंह, पत्रकार नगर के अन्नु कुमार, छोटा तेलपा, छपरा के जितन सिंह, बोकारो स्टील सिटी, सेक्टर 12 बोकारो के मनीष चंद्रा, जंदाहा, वैशाली के अविनाश कुमार शामिल हैं. कार से कुल 192 बोतल शराब बरामद हुई है.