Advertisement
एनडीए को बिहार में नहीं मिलेंगी 10 सीटें : तेजस्वी
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव हुए तो बिहार में भाजपा और एनडीए को दस सीटें भी नहीं मिलेंगी. तेजस्वी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए मंगलवार को यह जवाब दिया है. एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा काे चुनौती दी थी […]
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव हुए तो बिहार में भाजपा और एनडीए को दस सीटें भी नहीं मिलेंगी. तेजस्वी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए मंगलवार को यह जवाब दिया है. एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा काे चुनौती दी थी वह चुनाव के लिए तैयार हैं लेकिन, पहले भाजपा यूपी विधानसभा भंग कर चुनाव के लिए तैयार हो और साथ में दोनों राज्यों के एनडीए सांसद भी इस्तीफा देकर चुनाव के लिए आयें. एक दिन बाद तेजस्वी ने भी यह प्रतिक्रिया दी है.
केशव प्रसाद मौर्य द्वारा बिहार में मध्यावधि चुनाव को लेकर दी गयी चुनौती काे लेकर संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पहले भाजपा उत्तर प्रदेश व बिहार में अपने सांसदों का इस्तीफा कराएं. उन्होंने कहा कि बिहार में महागंठबंधन तैयार है, पर भाजपा पहले उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए तैयार हो. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी के सांसद इस्तीफा दें. बिहार में चुनाव को लेकर कोई चिंता नहीं है.
उत्तर प्रदेश में योगी जी का गुंडा राज कायम हैं. चुनाव हुआ तो बिहार में एनडीए को 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी. उपमुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कहा गया था कि बिहार में फिर से चुनाव कराने की आवश्यकता है. भाजपा नेता द्वारा दिये गये बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बिहार इसके लिए तैयार है. पहले भाजपा के सभी विधायक इस्तीफा दें. विधानसभा भंग कर दी जाये. साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार के भाजपा सांसद इस्तीफा दें. इसके बाद दोनों राज्यों का एक साथ चुनाव कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement