पछुआ से मॉनसून भटका, अब कल पहुंचेगा बिहार

पटना : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र मजबूत बना था, जिससे मंगलवार की देर रात तक पूर्वी बिहार में मॉनसून प्रवेश करने का पूर्वानुमान लगाया गया था. लेकिन, पछुआ हवा ने मॉनसून की ट्रफ लाइन का रास्ता बदल दिया. इससे 15 जून तक पूर्वी बिहार में मॉनसून प्रवेश की संभावना है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 8:02 AM
पटना : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र मजबूत बना था, जिससे मंगलवार की देर रात तक पूर्वी बिहार में मॉनसून प्रवेश करने का पूर्वानुमान लगाया गया था. लेकिन, पछुआ हवा ने मॉनसून की ट्रफ लाइन का रास्ता बदल दिया. इससे 15 जून तक पूर्वी बिहार में मॉनसून प्रवेश की संभावना है और 17 जून से पटना सहित पूरे राज्य में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी.
हालांकि, मंगलवार को पटना में सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती धूप निकली जिससे ऊमस भरी गरमी अधिक महसूस की गयी और शाम में तेज पछुआ हवा और आस-पास में हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को दिन के 11 बजे से पछुआ हवा चलना शुरू हो गयी, जिससे मॉनसून का रास्ता बदल गया. राजधानी में अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 40 से अधिक दर्ज किया जायेगा, जो मॉनसून आने का लक्षण है. हालांकि, आसमान में हल्के बादल भी छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. कहीं-कहीं स्थानीय साइक्लोन मजबूत होने की वजह से हल्की बारिश हो रही है, लेकिन मॉनसून की बारिश पूरे सूबे में 17 जून से शुरू होगी.
बांग्लादेश में 53 मरे : बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण आये भूस्खलन से 53 लोगों की मौत हो गयी. बंगाल की खाड़ी में दबाव की स्थिति के कारण सोमवार से ही यहां मूसलधार बारिश हुई, जिससे ढाका व चटगांव शहरों में बाढ़ आ गयी.

Next Article

Exit mobile version