खटाल में लगी आग, 24 गायें व बछड़े जिंदा जले

पटना सिटी : अगमकुआं थाने के भागवत नगर की आदर्श कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर खटाल में आग लग गयी, जिसमें 25 गाय-बछड़े जिंदा जल गये. एक दर्जन से अधिक मवेशी जख्मी हो गये हैं. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 8:12 AM

पटना सिटी : अगमकुआं थाने के भागवत नगर की आदर्श कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर खटाल में आग लग गयी, जिसमें 25 गाय-बछड़े जिंदा जल गये. एक दर्जन से अधिक मवेशी जख्मी हो गये हैं. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version