17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल मार्च तक एलिवेटेड रोड होगा कंपलीट, 15 से 17 जून तक फ्लाइओवर पर सुबह में एक घंटा वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

पटना में भी दिखेगा फ्लाइओवर के ऊपर फ्लाइओवरएनएच 98 व दीघा-सोनपुर सेतु से होगा कनेक्टिविटी पटना : देश के बड़े महानगरों की तरह पटना में भी फ्लाइओवर के ऊपर फ्लाइओवर और उस पर वाहनों के चलने का अद्भूत नजारा दिखेगा. एम्स से दीघा तक लगभग साढ़े 12 किलोमीटर का बन रहा एलिवेटेड रोड से यह […]

पटना में भी दिखेगा फ्लाइओवर के ऊपर फ्लाइओवर
एनएच 98 व दीघा-सोनपुर सेतु से होगा कनेक्टिविटी

पटना : देश के बड़े महानगरों की तरह पटना में भी फ्लाइओवर के ऊपर फ्लाइओवर और उस पर वाहनों के चलने का अद्भूत नजारा दिखेगा. एम्स से दीघा तक लगभग साढ़े 12 किलोमीटर का बन रहा एलिवेटेड रोड से यह खूबसूरती दिखेगी. बेली रोड में रुकुनपुरा के पास फ्लाइआेवर बना है. फ्लाइओवर के नीचे से रेल ट्रैक गुजरती है. बेली रोड में बने फलाइओवर के ऊपर से एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है. अगले साल मार्च तक एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा होने की संभावना है. इसके बाद ऊपर से वाहनों का चलना शुरू होगा. नीचे व ऊपर वाहनों के चलने पर पटना में भी अद्भूत नजारा दिखेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एलिवेटेड रोड के निर्माण होने के बाद इसकी खूबसूरती को लेकर चर्चा कर चुके हैं. एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी एम्स के नजदीक नेशनल हाइवे 98 से है. उत्तर में हाल में चालू दीघा-सोनपुर जेपी सेतु से होगा. एम्स की ओर से आनेवाले सीधे एलिवेटेड रोड से होते हुए पुल के पास पहुंच सकते हैं. इससे अशोक राजपथ के अलावा गंगा पथ जाना आसान होगा.

15 से 17 जून तक फ्लाइओवर पर सुबह में एक घंटा वाहनों का चलना रहेगा बंद

बेली रोड में फ्लाइओवर के ऊपर तैयार हो रहे एलिवेटेड रोड को लेकर 15 से 17 जून तक सुबह में एक घंटे के लिए वाहनों के चलने पर रोक लगेगी. इस दौरान तैयार हो रहे एक लेन के लिए तीन गर्डर रखने का काम होगा. एक लेन को पूरा करने के लिए तीन गर्डर रखने का काम हो गया है. एक स्पैन में छह गर्डर रखना है. एलिवेटेड रोड निर्माण से जुड़े अधिकारी ने बताया कि दूसरे लेन को तैयार करने का काम इस माह के अंत तक कर लिया जायेगा.

मार्च में एलिवेटेड रोड बनकर होगा तैयार

अगले साल मार्च तक एलिवेटेड रोड तैयार होने की संभावना है. एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 1231 करोड़ खर्च अनुमानित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें