इंटर रिजल्ट : छात्र व पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज
पुनर्मूल्यांकन को लेकर प्रदर्शन, दो घंटे तक ट्रैफिक किया जाम पटना : इंटरमीडिएट रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर फिर एक बार छात्र संगठन सड़क पर उतर आये. सड़क पर प्रदर्शन, नारेबाजी, चक्का जाम करने से लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रही. तारामंडल के सामने छात्राें का प्रदर्शन 11.30 बजे शुरू हुआ. इस […]
पुनर्मूल्यांकन को लेकर प्रदर्शन, दो घंटे तक ट्रैफिक किया जाम
पटना : इंटरमीडिएट रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर फिर एक बार छात्र संगठन सड़क पर उतर आये. सड़क पर प्रदर्शन, नारेबाजी, चक्का जाम करने से लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रही. तारामंडल के सामने छात्राें का प्रदर्शन 11.30 बजे शुरू हुआ. इस बीच कोतवाली पुलिस विद्यार्थियों को रोकने आयी. पुलिसवालों के साथ छात्रों की झड़प हुई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
इससे दर्जन भर छात्र घायल हो गये. कई छात्राें को पुलिस पकड़ कर कोतवाली थाना ले कर गयी. इस बीच छात्राओं ने पुरुष पुलिसवालों पर छात्राओं के साथ धक्का-मुक्की करने का अारोप लगाया है. छात्राओं का कहना था कि महिला पुलिस नहीं थी. पुरुष पुलिसवाले ही उन्हें पकड़ कर सड़क पर से हटा रहे थे. लाठीचार्ज में एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार का हाथ फ्रैक्चर हो गया है. इसके अलावा आइसा के राहुल, आलोक, एआइडीएसओ के रोशन कुमार, आशुतोष कुमार को चोटें आयी हैं.
जाम से परेशान रहे लोग : गांधी मैदान से आनेवाली सवारी गाड़ियां, इनकम टैक्स, स्टेशन से आनेवाली सवारी गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहीं. आने-जानेवाले रास्तों पर छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. जाम का असर प्रदर्शन के बाद भी कई घंटों तक रहा. भूख हड़ताल है जारी, शिक्षा पदाधिकारी का हुआ घेराव : वहीं दूसरी ओर छात्र संगठनों की हड़ताल जारी है.
इसके अलावा बुधवार को प्रदेश भर के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों का घेराव छात्र संगठनों ने किया. इस बीच छात्र संगठन का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव से मिलने गया. प्रतिनिधिमंडल में आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, राज्य सह सचिव आकाश कश्यप, एआइडीएसओ के राज्य अध्यक्ष आशुतोष, डीवाइएफअाइ के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, इनॉस के राज्य सचिव नवीन, एसएफआइ के विजय, एआइएसएफ से जन्मेजय, एआइडीवाइओ से अनिल कुमार चांद मौजूद थे.
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पिछले कुछ महीनों में 143 स्कूलों और कॉलेजों को सस्पेंड कर दिया है. इन स्कूल और कॉलेजों के इंटर और मैट्रिक के कंपार्टमेंटल के परीक्षार्थी दूसरे स्कूल-कॉलेजों से फाॅर्म भरेंगे. इनकी सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वेबसाइट पर डाल दी है. इसमें 123 इंटर कॉलेज और 20 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं. समिति के अनुसार इन काॅलेजों और स्कूलों से सीधे कंपार्टमेंटल परीक्षा के फाॅर्म नहीं भरवाये जायेंगे.
पटना के चार कॉलेज हैं शामिल : प्रदेश भर के कई कॉलेज और स्कूल शामिल हैं. इसमें पटना जिले के चार कॉलेज व स्कूल भी शामिल हैं. गौतम बुद्धा इवनिंग कॉलेज, मनोहरपुर, मो मोजिबुर रहमान एसएस स्कूल, बाढ़, बिहार विद्यापीठ एसएस स्कूल, बेलची और त्रिमुर्ति इंटर कॉलेज, इस्लामपुर, पुनपुन शामिल है. यहां के छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म टैगिंगवाले स्कूल से भर पायेंगे. परीक्षार्थी समिति की वेबसाइट पर जाकर अपने कॉलेज की टैगिंगवाले स्कूल या कॉलेज देख सकते हैं.