अब बिहारशरीफ-मोकामा एनएच होगा चौड़ा
योजना : चौड़ीकरण के लिए मिला फाॅरेस्ट क्लियरेंस, बाधा हुई खत्म, 400 करोड़ रुपये होंगे खर्च पटना : बिहारशरीफ-मोकामा एनएच को चौड़ा करने के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस मिलने से अब बाधा खत्म हो गयी है. एक साल से क्लियरेंस नहीं मिलने से काम में देरी हो रही थी. वन विभाग से 28 हेक्टेयर में फॉरेस्ट […]
योजना : चौड़ीकरण के लिए मिला फाॅरेस्ट क्लियरेंस, बाधा हुई खत्म, 400 करोड़ रुपये होंगे खर्च
पटना : बिहारशरीफ-मोकामा एनएच को चौड़ा करने के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस मिलने से अब बाधा खत्म हो गयी है. एक साल से क्लियरेंस नहीं मिलने से काम में देरी हो रही थी. वन विभाग से 28 हेक्टेयर में फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गया है. 42 हेक्टेयर जमीन में फॉरेस्ट क्लियरेंस की कार्रवाई चल रही है. वन विभाग से सहमति मिलने के बाद अब सड़क को दस मीटर चौड़ी करने का काम शुरू होगा. इपीसी मोड में बननेवाली सड़क का एग्रीमेंट नौ सितंबर, 2015 को हुआ था. गया-मोकामा एनएच-82 का हिस्सा बिहारशरीफ- बरबीघा- मोकामा सड़क को एनएचएआइ ने टेकओवर कर निर्माण कराने का निर्णय लिया है. चौड़ीकरण पर 400 करोड़ खर्च होंगे.
दस मीटर चौड़ी होगी सड़क
एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहारशरीफ-मोकामा टू लेन है. सात मीटर चौड़ी सड़क के दोनों किनारे डेढ़ – डेढ़ मीटर फ्लैंक का निर्माण करना है. सड़क के चौड़ीकरण से वाहन के आवागमन में सहूलियत होगी. उल्लेखनीय है कि गया- मोकामा एनएच-82 की कुल लंबाई 147 किलोमीटर है. गया से वजीरगंज, हिसुआ, राजगीर, बिहारशरीफ तक एनएच-82 का टू लेन से फोर लेन का निर्माण होना है. निर्माण कार्य में जाइका फंडिंग कर रही है. शेष हिस्सा बिहारशरीफ – बरबीघा- मोकामा तक कुल 55 किलोमीटर का फिलहाल चौड़ीकरण होगा. काम करानेवाली एजेंसी को पुल-पुलिया, कल्वर्ट, ड्रेन आदि का भी निर्माण करना है. दो साल में पक्कीकरण का काम पूरा करने के बाद एजेंसी को चार साल तक उसका मेंटेनेंस करना है.
50 फीसदी जमीन का अधिग्रहण
सड़क निर्माण के लिए 56 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता है. इसमें 50 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हुआ है. जमीन अधिग्रहण के लिए 322 करोड़ उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें जमीन अधिग्रहण करनेवाले संबंधित अधिकारी के पास जमा 80 करोड़ रुपये में 55 करोड़ राशि किसानों को भुगतान हुआ है.
इस इलाके को लाभ : गया- बिहारशरीफ व पटना-गया-डोभी सड़क के टू लेन से फोर लेन बनने से बुद्धिस्ट सर्किट क्षेत्र में वाहनों के आवागमन में सहूलियत होगी. साथ ही सड़क की कनेक्टिविटी एनएच- 30 व एनएच- 31 के साथ होने से सुविधा बढ़ेगी. बौद्ध पर्यटक गया से हिसुआ होते हुए राजगीर, नालंदा आने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. बिहारशरीफ से एनएच -30 के रास्ते पटना पहुंच जायेंगे. बिहारशरीफ-बरबीघा- मोकामा होते हुए लोग आगे बरौनी की ओर निकल जायेंगे. इसकी कनेक्टिविटी एनएच – 31 रजाैली-नवादा-बिहारशरीफ-बख्तियारपुर के लिए हो जायेगा.