लापता बालक का छह दिनों से सुराग नहीं
पटना : फुलवारीशरीफ के इसापुर वार्ड नंबर 25 के निवासी मो शमशेर के 12 वर्षीय पुत्र का छह दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. आठ जून की सुबह मो साबिर घर से बाहर निकला, फिर वापस घर नहीं आया है. परिजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की, परंतु उसका […]
पटना : फुलवारीशरीफ के इसापुर वार्ड नंबर 25 के निवासी मो शमशेर के 12 वर्षीय पुत्र का छह दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. आठ जून की सुबह मो साबिर घर से बाहर निकला, फिर वापस घर नहीं आया है. परिजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की, परंतु उसका कहीं पता नहीं चला. इस संबंध में स्थानीय थाने में सनहा दर्ज कराया गया है.