पटना : ट्रेनों के एसी कोच में अब परदा नहीं दिखेगा. विंडो पर लगनेवाले परदे हटाये जायेंगे. इसकी शुरुआत सबसे पहले मुंबई रूट की ट्रेनों से किया जायेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह से इसकी शुरुआत एसी कोच के थ्री टियर से होगी. सब कुछ ठीक रहा तो पटना से मुंबई जानेवाली ट्रेनों के एसी कोच में बदलाव जल्द नजर आयेंगे.
रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय जनवरी, 2013 में देहरादून एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने की घटना की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया है. पश्चिमी रेलवे जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देहरादून एक्सप्रेस में आग की शुरुआत एसी कोच से हुई थी. शॉर्ट सर्किट से आग लगी और कोच के विंडो पर परदा होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. इस दौरान आग की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हुई. जांच रिपोर्ट में यह माना गया है कि अगर परदा नहीं होता, तो आग इतना नहीं फैलती.
बोर्ड ने इस रिपोर्ट के बाद फरवरी, 2014 में बैठक कर परदे को हटाने का फैसला किया है. मामला पश्चिमी रेलवे से जुड़े होने के कारण एसी कोच से परदा हटाने का निर्णय पश्चिमी रेलवे के मुख्यालय मुंबई से किया जा रहा है. पहले चरण में देश के सभी मंडलों से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में इसे अमल में लिया जायेगा. अप्रैल माह से जिन गाड़ियों के थ्री टियर एसी कोच मरम्मत में जायेंगे उनके परदे हटा दिये जायेंगे. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो यह आदेश सभी ट्रेनों में लागू किया जायेगा. फिलहाल पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच में इस आदेश का असर अप्रैल माह में दिख सकता है.
पटना से मुंबई रूट की ट्रेन : सीएसटीएम मुंबई, लोकमान्य तिलक, पटना-बांद्रा साप्ताहिक, पटना-पुणो, अहमदाबाद-पटना, भागलपुर-दादर साप्ताहिक, आसनसोल-मुंबई मेल साप्ताहिक, गुवाहाटी दादर एक्सप्रेस.